इलेक्ट्रॉनिक
न्यूज़ चैनल , फर्स्ट इण्डिया में कोटा की रिपोर्टिंग कर रहे ,सर्वश्रेष्ठ
फर्स्ट इण्डिया रिपोर्टर , भंवर एस चारण , यानि भंवर सिंह चारण की ,रच
नात्मक , कोरोना हौसला अफ़ज़ाई करने वाली खबरों सहित , डिटेक्टिव खबरों से
,यह न्यूज़ चैनल कोटा के हर वर्ग में सर्वाधिक , देखे जाने वाला चैनल हो
गया है , भंवर एस चारण यूँ तो इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में ,अपने केमरामेन
के साथ , हर वर्ग , हर समाज ,की निष्पक्ष खबरों के साथ मौजूद रहते है ,,
पल पल की खबर इनके चैनल पर इनकी उपलब्धि है ,,, भंवर एस चारण इनकी निष्पक्ष
रिपोर्टिंग , रचनात्मक पत्रकारिता मामले में , कोटा जिला प्रशासन से
सम्मानित भी हो चुके है ,,,, भंवर एस चारण, यूँ तो जोधपुर में पले ,बढे है
,,,इन्होने जोधपुर से ही बी ऐ के बाद ,बी ऐड किया ,फिर इतिहास में एम ऐ के
बाद ,, पहले ई टी वी में , फिर न्यूज़ 18 में पत्रकार रहे , इन्हे बीकानेर
की भी बेहतरीन रिपोर्टिंग के अनुभव है ,,वर्तमान में , भवँर एस चरण फर्स्ट
इण्डिया के , फर्स्ट जर्नलिस्टों में, अव्वल फहरिस्त में है ,,, कोटा में
कोचिंग सीटी की खबरें ,उद्योगों के उतार चढ़ाव की खबरे ,, ऐतिहासिक
विरासतों की खबरें , मेले ,त्योहार की खबरें ,, आपदा वक़्त में , जब क़ानून
व्यवस्था के उलझे हुए मामले हो ,, तनाव ग्रस्त माहौल हो ,, वर्तमान कोरोना
संकट में , मरीज़ों के हालात , राहत कार्यों में समाज सेवी संस्थाओं की
भागीदारी ,,बाज़ारों के हालात ,अस्पतालों में समस्याएं ,, मरीज़ों के ठीक
होने के आंकड़े , इलाज की थेरेपी ,, जो कुछ भी हों , इसकी जीवंत रिपोर्टिंग
लगातार , निष्पक्ष रूप से, फर्स्ट इण्डिया चैनल के पर्दे पर है ,सियासी
कार्यक्रम हों , कांग्रेस भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की डिमांड्स ,उनकी
कामयाबी , धरने प्रदर्शन हों , घोषणाएं ,उनके कामकाज , उनकी असफलताएं हो ,
सभी मामलों में , सभी की खबर ले ,सभी को खबर दे , की तर्ज़ पर , इनका कैमरा
,इनका चिरपरिचित लाइव रिपोर्टिंग का अंदाज़ ,, रचनात्मक खबरों की
रिपोर्टिंग , ब्रेकिंग न्यूज़ का तत्काल लोगों तक पहुंचाने की फुर्ती ,
इन्हे दूसरे पत्रकारों से अलग थलग ,विशिष्ठ ,अव्वल बना देती है ,सभी से
दोस्ती ,सभी से बातचीत , लेकिन खबरों में कोई पक्षपात नहीं ,सिर्फ बेहतर
कार्यों के लिए उत्साहवर्धन ,,बुरे कामों के लिए हतोत्साहित खबरे इनका अपना
स्टाइल है ,,, मज़दूरों ,गरीबों ,ज़रूरतमंदों , पीड़ितों ,शोषितों की खबरों
को यह ज़्यादा बेहतर तरीके से प्रस्तुत करते है , कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम
बिटला , का संसदीय क्षेत्र है ,कोचिंग नगरी है ,, राजस्थान के दिग्गज
केबिनेट विकास सोंदर्यकरण में अव्वल कहे जाने वाले मंत्री शांति कुमार
धारीवाल की कामयाब योजनाए है ,,विधायकों में भरत सिंह , रामनारायण मीणा ,
मदन दिलावर की बयानबाज़ी हो , अदालत के फैसले हो ,व्यापारियों की मांगे ,,
किसानों की समस्याएं हों , उनके आन्दोलन ,उनकी सफलता की कहानियां हो , सभी
कुछ तो इनकी खबरों में शामिल होता है ,,, यूँ तो लहरों के चक्कर के साथ
पानी को अमृत बनाने के प्रयास में जो चक्कर बनता है ,वोह भंवर कहलाता है ,
लेकिन यह भवँर,, पानी को ही नहीं , ज़हरीले माहौल के उपजे हालातों को भी ,
अपनी रिपोर्टिंग से , अमृत सा मधुर बना देने का हुनर रखने वाले भवँर है
,,जो जोधपुर के सिंह भी है ,चारण भी है ,इसीलिए यह भवँर एस चारण फर्स्ट
इन्डिया समाचार में फर्स्ट है , तनावमुक्त ,सहज ,सरल तरीके से , पत्रकारिता
में रिपोर्टिंग और खबरों के प्रस्तुतिकरण का इनका हुनर सब से अलग , सबसे
सर्वश्रेष्ठ है ,,,भंवर एस चारण , यूँ तो हंस मुख , सरल स्वभाव के खोजी
पत्रकार होने से ,,तनाव मुक्त रहते है ,लेकिन यह इतिहास में एम ऐ होने से
,,कभी जंगलों की वादियों में जाकर ठंडी हवाओं में खो जाते है , तो कभी
पत्थरों पर जाकर ,थकान उतारते है ,, कभी नदी के किनारे बैठकर खुद को
रिचार्ज करते है ,, तो कभी पशु पक्षियों के साथ खेलते नज़र आते है ,खुद को
खुद की ज़िंदगी , खुद के लिए जीने के लिए भी यह अपनी पत्रकारिता के
अनुशासित व्यस्ततम समय में से बखूबी निकाल लेते है ,,भवँर एस चारण ,पत्रकार
फर्स्ट इंडिया की निर्भीक , निष्पक्ष रिपोर्टिंग में यूँ तो बहुत खूबियां ,
बहुत टिप्स है ,,लेकिन इनहै अल्फ़ाज़ों में लिख पाना मुश्किल ही नहीं ,
नामुमकिन सा है ,फिर भी इनका अपना अंदाज़ है ,, कुछ निराला ,बस यही है
,,ना काहू से दोस्ती ,न काहू से प्यार , निष्पक्ष पत्रकारिता का खेल है
प्यारा ,, भाई भवँर एस चारण को कामयाब , लोगों के दिलों की गहराई को छूने
वाली संवेदनशील , रचनात्मक ,खोजपूर्ण , सुझावात्मक पत्रकारिता के लिए बधाई , मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)