मैं थानाधिकारी थाना विज्ञान नगर समस्त सीएलजी सदस्य/ शांति समिति सदस्य/
समस्त सहायता समूह सदस्यगण /व प्रत्येक कॉलोनी व वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक गण/ समस्त सामान विक्रेताओं / आम नागरिक थाना विज्ञान नगर क्षेत्र से आहवान करता हूं कि अब हमें कोरोना के साथ ही आने वाला समय निकालना है! अतः कोरोना को ध्यान में रखकर हमारी दिनचर्या शुरू होनी चाहिए! सदस्य जिस जगह निवासरत हैं या जहां काम कर रहे हैं कोरोना को ध्यान में रखकर लोगों को और अधिक जागरूक करें जिससे कोरोना का संक्रमण नहीं फैले! इसके लिए हमें परिवार जन को/ हमारे स्टाफ को/ हमारे पड़ोसी को/ सभी को जागरूक रखना है !यह हमारा सामूहिक दायित्व है! हम कोरोना की लड़ाई में सफलता तभी प्राप्त कर सकेंगे जब हम नियम कायदों का अनुशासन से पालन करेंगे! यह समस्त नियम कायदे एडवाइजरी हमारे बचाव व सुरक्षा के लिए है!
1. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें!
2. मास्क लगाना अनिवार्य है घर से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप से मास्क लगाना अपनी आदत में शुमार करें !
3. ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मी/ चिकित्सा कर्मी व पुलिसकर्मी से अनावश्यक उलझने की कोशिश नहीं करें !वह अपनी राजकीय ड्यूटी कर रहा है! वह वही ड्यूटी करता है जिसके लिए उसे निर्देशित किया गया है यदि आप उसके कार्य से सहमत नहीं है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करा सकते हैं!
4 सभी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराया जाना हर फील्ड में सुनिश्चित करें!
5. राशन विक्रेता /समस्त किराना दुकानदार अन्य दुकानदार अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करावे !यह संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक है इसी में दुकानदार का भी बचाव है!
6. लोक डाउन की पालना में जो भी निर्देश जारी किए जाते हैं उनकी पालना किया जाना कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक है!
7. इस संबंध में आपके सुझाव हो तो आप ग्रुप में व व्यक्तिगत रूप से भी दे सकते हैं जिससे आप और हम मिलकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकें!🙏🙏
समस्त सहायता समूह सदस्यगण /व प्रत्येक कॉलोनी व वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक गण/ समस्त सामान विक्रेताओं / आम नागरिक थाना विज्ञान नगर क्षेत्र से आहवान करता हूं कि अब हमें कोरोना के साथ ही आने वाला समय निकालना है! अतः कोरोना को ध्यान में रखकर हमारी दिनचर्या शुरू होनी चाहिए! सदस्य जिस जगह निवासरत हैं या जहां काम कर रहे हैं कोरोना को ध्यान में रखकर लोगों को और अधिक जागरूक करें जिससे कोरोना का संक्रमण नहीं फैले! इसके लिए हमें परिवार जन को/ हमारे स्टाफ को/ हमारे पड़ोसी को/ सभी को जागरूक रखना है !यह हमारा सामूहिक दायित्व है! हम कोरोना की लड़ाई में सफलता तभी प्राप्त कर सकेंगे जब हम नियम कायदों का अनुशासन से पालन करेंगे! यह समस्त नियम कायदे एडवाइजरी हमारे बचाव व सुरक्षा के लिए है!
1. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें!
2. मास्क लगाना अनिवार्य है घर से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप से मास्क लगाना अपनी आदत में शुमार करें !
3. ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मी/ चिकित्सा कर्मी व पुलिसकर्मी से अनावश्यक उलझने की कोशिश नहीं करें !वह अपनी राजकीय ड्यूटी कर रहा है! वह वही ड्यूटी करता है जिसके लिए उसे निर्देशित किया गया है यदि आप उसके कार्य से सहमत नहीं है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करा सकते हैं!
4 सभी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराया जाना हर फील्ड में सुनिश्चित करें!
5. राशन विक्रेता /समस्त किराना दुकानदार अन्य दुकानदार अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करावे !यह संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक है इसी में दुकानदार का भी बचाव है!
6. लोक डाउन की पालना में जो भी निर्देश जारी किए जाते हैं उनकी पालना किया जाना कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक है!
7. इस संबंध में आपके सुझाव हो तो आप ग्रुप में व व्यक्तिगत रूप से भी दे सकते हैं जिससे आप और हम मिलकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकें!🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)