आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अप्रैल 2020

आईजी ने बढ़ाया उत्साह*

समाजसेवियों ने कर्फ्यू एरिया में ड्यूटी कर रहे पुलिसकार्मिकों के लिए पहुंचाया ठंडा पानी,आईजी ने बढ़ाया उत्साह*
*कोटा.*
मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश कर्फ्यू एरिया में भोजन सेवा आया आह्वान किया हैं। इसी क्रम में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के साथ समाजसेवी भोजनसेवा के लिए कर्फ्यू सूरजपोल गेट पर पहुंचे। जहां पर कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ की उपस्थिति में पानी के कैंपर, भोजन पैकेट और रसद सामग्री भी पुलिस को सौंपी। इस पर डीआईजी गौड़ ने समाजसेवियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें लगातार समाजसेवा में जुटे रहने का आग्रह किया। समाजसेवियों ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के सभी प्वाइंटों पर पानी के कैंपर उपलब्ध करवाएं हैं। इसके अलावा सूखे राशन के रूप में 300 कट्टे आटा भी समाजसेवियों ने पुलिस को सौंपा है, जोकि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके के निवासियों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं 1500 से भोजन पैकेट भी जरूरतमंदों के लिए दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...