आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अप्रैल 2020

पूरी दुनिया कोरोना महामारी चपेट में है ,,हमारा देश

पूरी दुनिया कोरोना महामारी चपेट में है ,,हमारा देश ,हमारा राजस्थान भी इस संकट से जूझ रहा है ,,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,इस संकट के दौर में दिन रात ,,,कुशल टीम लीडर की ,तरह ,,अधिकारियों ,चिकित्सको ,मित्रों ,अपनी केबिनेट ,,अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर ,,कोरोना के खिलाफ जंग को जीत रहे है ,,इस जंग में यूँ तो सभी उनके साथी बने ,है ,, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ,,एक शख्सियत ,खानू खान बुधवाली ,अपनी पूरी टीम के साथ , पूरे ,,दम ,खम ,साजो सामान के साथ ,कोरोना के खिलाफ युद्ध के लिए कूद गए है ,,मुख्यमंत्री का एक निर्देश संकट की घडी है ,,,किसी भी संकट की वजह से कोई भी भूखा न सोये ,बस खानू खान बुधवाली चेयरमेन राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड कबिनेट मंत्री दर्जा ,,की हैसियत से ,अपने अधिकारियों ,कमर्चारियों ,,पुराने मित्रों ,नए साथियों के साथ ,,,कोरोना के खिलाफ ,व्यवस्थाओं और लोकडाउन में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए ,अव्वलीन होकर काम में लगे है ,,खानू खान बुधवाली रोज़ मर्रा ,सुबह उठते है ,अपने साथियों से ,कर्मचारियों ,अधिकारीयों से मशवरा करते है ,,कहाँ ,किस बस्ती में ,,लोग ज़रूरतमंद ,है ,किन लोगों को खाने के पैकेटों की ज़रूरत है ,जयपुर ,,,चूरू ,, झुंझुनू ,,सहित कई ज़िलों में सीधे सम्पर्क में रहते है ,,,घर ,घर खाने के पैकेट बनाकर ,,पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था करवाते है ,,जिनकों किराना किट की ज़रूरत होती है ,उन्हें किराना किट ,जिन्हे ,चिकित्सा ,सुविधा ,दवाओं की ज़रूरत होती है ,उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार व्यवस्थाये करवाते है ,,,खानू खान ,,पेशे से वकील है ,,,डॉक्टरेट की उपाधि लेकर डॉक्टर है ,,कई समाजसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष ,संचालक ,संरक्षक होने के नाते ,,संस्थाओं से सक्रिय होकर जुड़े है ,,,खानू खान बुधवाली ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है ,, यह हर चुनाव चाहे विधानसभा हो ,,लोकसभा हो ,,नगर ,पालिका ,पंचायत चुनाव हो ,,सर्वाधिक सक्रिय रहे है ,,,,खानू खान बुधवाली ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दो बार,, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रहे है ,,इन्होने राजस्थान के हर ज़िले ,हर ,कस्बे हर गाँव में जाकर ,संगठन का प्रचार किया है ,यह हर संकट में कांग्रेस के एक सजग ,सतर्क जंगजू सिपाही बनकर , संगठन हित में जंग लड़ते रहे है ,, खानू खान बुधवाली ,पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ,सरकार के टीम लीडर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ,राजस्थान भर में इस कोरोना संकट कल ,में कोई भी भूखा न सोये ,इस अभियान में खुद जयपुर सहित कुछ बढे ज़िलों को संभाल रहे है ,जबकि अन्य ज़िलों में इनकी टीम के पुराने साथियों ,वक्फ ,कमेटियों पूर्व वक़्फ़ के ज़िम्मेदारों ,को यह मोटिवेट कर , लोगों तक हर हाल में हर तरह की मदद तत्काल पहुंचे इसकी व्यवस्था कामयाब तरीके से कर रहे है ,,डॉक्टर खानू खान जयपुर में रोज़ सैकड़ों खाने के पैकेट ,.किराना किट इनकी निगरानी में वितरित करवा रहे है ,,इस काम में इन्होने राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारीयों ,कर्मचारियों को भी मोटिवेट करा स्वेच्छिक मदद अभियान में लगाया है ,यह कार्यकर्ताओं ,,पदाधिकारियों ,इनके साथ रहे पुराने साथियों को मोटिवेट ,कर सेवाभाव के लिए रिचार्ज कर रहे है ,,,खानू खान बुधवाली राजस्थान के सभी ज़िलों पर अपनी निगाह रखे हुए ,है इनके पास रोज़ सैकड़ों फोन मदद के , आते है ,जयपुर सहित दूसरे ज़िलों में तो यह खुद व्यवस्थाएं कर देते है ,,जबकि कई ज़िलों में यह अपनी टीम के सदस्यों ,वक़्फ़ कमेटियों ,या फिर पाने पुराने साथी पदाधिकारियों ,निजी मित्रों को फोन पर गुज़ारिश कर , संबंधित जगह मदद पहुंचवाते है ,वोह इस मदद काम में ,अपने स्तर पर काम रहे सभी पार्टी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद देते है ,,,वोह प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के प्रदेश चेयरमन आबिद कागज़ी ,पूर्व अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के चेयरमेन एडवोकेट असरार खान सहित कई साथियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुक्रिया भी अदा करते है ,,,,खानू खान बुधवाली के पास ,,रोज़ाना राजस्थान के अलग अलग ज़िलों के अलावा दूसरे राज्यों से भी फोन आ , रहे हैं ,जिनकी समस्या का समाधान , खाने और किराना किट के अलावा ज़रूरत की व्यवस्थाएं वोह अपने कांग्रेस के साथियों ,निजी मित्रो ,या फिर रिश्तेदारों के माध्यम से करवा रहे है ,,,,,अल्लाह खानू भाई को हौसला दे ,वोह वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन केबिनेट मंत्री दर्जा होने पर भी ,लोगों की ज़रूरत को रफा करने का जो ज़रिया बने है ,अल्लाह उन्हें और हिम्मत ,,ताक़त ,उनकी लीडर शिप में वफादार टीम दे हुकूमत में भी उन्हें बढ़ा दर्जा हांसिल हो ,,मदद का यह सिलसिला अल्लाह जारी रखे ,,एडवोकेट ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...