आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2020

दोस्तों मेरे भारत की सहिष्णुता और ,आक्रामक देशों की असहिष्णुता का फ़र्क़ समझना चाहते हो न ,तो सुनो

दोस्तों मेरे भारत की सहिष्णुता और ,आक्रामक देशों की असहिष्णुता का फ़र्क़ समझना चाहते हो न ,तो सुनो ,आज विश्व कोरोना संकट में है ,कोरोना से सांझा जंग हमारे विश्व की प्रार्थमिकता है ,,हमारा भारत ,चाहे प्रधानमंत्री हो ,चाहे मुख्यमंत्री हों सभी मिलकर इस जंग को सहिष्णुता के साथ लड़ रहे है ,,अगर लबरगुट्टे नफरत भी फैलाते है तो ऐसे साइकों लोगों को ,,जेल भेजा जा रहा है ,मिलजुलकर विचारविमर्श से एक दूसरे की पीठ थपथपा रहे है ,,उत्साहवर्धन कर रहे है ,,,देश का हर नागरिक इस जंग में शामिल है और तो और जिन लोगों पे नफरत फैलाने के खुले इलज़ाम लगते रहे है ,वोह लोग भी इस मौके पर ,नफरत भुलाकर प्यार की भाषा में ,,मोहब्बत सिखा रहे है ,भारत की यही सहिष्णुता आज विश्व पर भारी है ,,लाख मुसीबतों के बाद भी ,ईश्वर , अल्लाह भारत पर महरबान है ,, भारत आज विश्व के कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में निर्मित दवाये ,अपने लोगों के इलाज की प्राथमिकता के साथ उलपब्ध कराने वाला सहिष्णुता वाला प्रमुख देश है ,, तुमने हथियार बनाये वोह काम न आये ,हमने दवाये बनायी ,आज यही दवा भारत सहित विश्व के कई देशों में ज़िंदगियाँ बाँट रही है ,,तुम असहिष्णुता का उदाहरण देखना चाहते हो ,,,तो देखिये ,,अमेरिका आज परमाणु शक्ति है , विश्व में चोधराहट करता फिरता है , अधिकतम देश अमेरिका को असहिष्णु ही कहते है ,क्रूर कहते है ,आज के इस मुसीबत के दौर में जहाँ हज़ारों अमेरिकी रोज़ मर रहे है ,ट्रम्प ,अमेरिका राष्ट्रपति उन्हें बचाने में अपना दिमाग लगाने की जगह कभी भारत को ,तो कभी चीन को धमकियां दे रहा है ,विश्व के कई देशो को आज भी धमकियों से डरा रहा है ,,घर में नहीं हैं कहानी को अम्मा चली भुनाने को वाले कहावत चरितार्थ कर रहा है ,,यही फ़र्क़ है सहिष्णुता ,असहिष्णुता में ,और मेरे भारत में यह सहिष्णुता है ,,उदारता है ,,इसीलिए मेरा भारत महान है ,,इसीलिए ,,सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...