अरनब रंजन गोस्वामी ने महिलाओं के खिलाफ ,एंकरिंग अपमान की मर्यादाएं लांघ
दी है ,बेहूदा अमर्यादित अल्फ़ाज़ , झूठे अल्फ़ाज़ का अपराध है , अगर अभी भी
महिलावादी संगठन , अग्रिम संगठन , संगठन , जहां सरकार है , वहां के सरकार
सुप्रीमो ,चुप रहते है , इस बेहूदगी पर हर राज्य में प्रसारित इस बेहूदा
डिबेट पर इसे गिरफ्तार कर जेल नहीं भिजवाते , तो इन सभी को इस्तीफा देकर ,
शर्म से सर छुपा कर घर बैठ जाना चाहिए , अगर यही शब्द ममता बनर्जी के लिये
होते , तो अब तक यह बेहुदा ,नप गए होते , एक साहब ने तो
शर्मसार की हद कर दी , वीडियो पोस्ट डाली फिर ,न जाने किस डर से पोस्ट
डिलीट कर दी , खेर , यह भारत है यहां आई टी एक्ट , भावनाएं भड़काना ,
डिफेमेट्री डॉक्यूमेंट वीडियो बनाना , बोलना , प्रसारित करना , गम्भीर
अपराध है , पहले भी कई अपराधियों को हमने छोड़कर खुद को कमज़ोर कर लिया है ,
देखते है वफादारी , ईमानदारी , क़ानून की पालना , एक महिला के अपमान के
साक्ष्य सहित आरोपित को गिरफ्तारी मामले में , मांडोली होती है , टालमटोल
रस्म अदायगी होती है , या फिर क़ानून की आर पार देखते है , रिपोर्ट तो मैने
भी भेजी है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)