------------------------
आज पूरा एक महीना होने जा रहा है, पिछली 26 मार्च से जारी दरगाह जंगली शाह परिसर से चल रहे मेस से *राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग)* की जानिब से खाने के पैकिटों को तकसीम किया जा रहा है, आज भी टोटल 4500 पैकिट तकसीम किये गये। आज कोटा में महा कर्फ्यू वाले इलाके में भी 800 खाने के पैकिट का इंतिज़ाम किया गया । रोजाना खाने में मीनू अलग तरह से होता है। आज खाने में चपाती ओर आलू की सब्ज़ी, ओर खाने के पैकिट के साथ हर घर मे *इफ्तारी* पहुचाने का भी एहतमाम किया जा रहा है।आज मेस का निरीक्षण *अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर डॉ आज़म बेग साहब* ने किया उन्होने यहां की माकूल इंतज़ाम की तारीफ की, ओर सभी टीम मेम्बरों को खूब दुआओ से नवाजा।
--------------------
******टीम******
*आबिद कागज़ी*
चेयरमैन,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) राज.
--------------------
एंव तत्वाधान: *साजिद जावेद* अध्यक्ष(अल्पसंख्यक विभाग) जिला कांग्रेस कमेटी, कोटा ।
--------------------------
सलीम खान, अब्दुल करीम खान, शाहबुद्दीन खान(बाबू),
अख्तर अकेला (एडवोकेट), अलीम खान, सलीम शेरी, नाजिश खान शेंकि, नासिर खान, जलील अंसारी, कामिल मोहम्मद, अलीम अड़डू, इरफान अंसारी, जिया रहमान, अख्तर भाई, पिंटू भाई एवं समस्त साथी@

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)