आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अप्रैल 2020

आल इंडिया जर्नलिस्ट फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जादौन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर

आल इंडिया जर्नलिस्ट फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जादौन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर देश के सभी फील्ड रिपोर्टर पत्रकारों को कोराना संक्रमण से बचाव के लिए मेडीकल स्टाफ के मानक के पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट मुहैया कराने की मांग की है। इसके साथ ही पत्रकारों को किसी भी जोखिम के लिए मेडीकल स्टाफ की तरह कम से कम पचास लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाए।
जादौन ने ट्विटर के जरिए पी एम ओ को भेजे इस पत्र में हरियाणा सरकार द्वारा मंडी में फसल खरीद से जुड़े सभी छोटे बड़े कर्मचारियों को दस लाख रुपए का बीमा कवर दिए जाने का उदाहरण भी दिया है। उन्होंने कहा कि फील्ड में लगातार काम करने वाले पत्रकारों को बचाव कर पाना असम्भव होता है।
फोरम के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संजय मलहोत्रा,पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अनिल गाबा,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रवि सक्सेना,उत्तराखंड अध्यक्ष ओम रत्तूरी,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संदीप माथुर,मधयप्रदेश अध्यक्ष रवि दुबे,बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विकास पांडे,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नरेश वत्स ने भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि पत्रकारों कि जीवन रक्षा के लिए तुरन्त योजना लागू करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...