आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2020

राजस्थान केबिनेट मिनिस्टर शांति धारीवाल साहब की पहल पर लाकडाउन समय मे हजारो जरुरतमंद लोगो को मिल रहा है भरपेट भोजन


कोटा । नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोरोना वायरस से लाकडाउन समय में प्रभावित जरुरतमंद हजारों लोगों को प्रतिदिन दोनो समय भरपेट भोजन मिल रहा है । धारीवाल की पहल पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी की अगुवाई मे इंद्रा विहार स्थित रीको सामुदायिक भवन में भोजनशाला संचालित की जा रही है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी व जरूरतमंद गरीब लोगों को भोजन कराया जा रहा है,लाडपुरा व रामगंजमंडी के नगर निगम क्षेत्र मे आने वाले वार्डों मे भी जरुरतमंद लोगों को शहर काग्रेस की ओर से भोजन पहुचाया जा रहा है । हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला की अगुवाई में नयापुरा अदालत चौराहे के पास प्रतिदिन दोनो समय जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जरुरत के अनुसार भोजन के पैकेट भी बाटे जा रहे है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका की अगुवाई मे कुन्हाड़ी चुंगी नाका के पास जरुरतमंद लोगों को भोजन शाला में प्रतिदिन भोजन करवाया जा रहा है व मांग के अनुसार भोजन के पैकेट भी भेजे जा रहे हैं, कोटा उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप भाटिया की अगुवाई में कैथूनीपोल चौराहे के पास लालबुर्ज चौराहे पर प्रतिदिन दोनों समय भोजन शाला संचालित की जा रही है इसमे प्रतिदिन जरुरतमंद गरीब भोजन कर रहे हैं साथ ही मांग के अनुसार गरीब मजदूरों को भोजन के पैकेट बनाकर भेजे जा रहे हैं । धारीवाल की पहल पर बुधवार साय से बापूनगर बस्ती मे भोजनशाला शुरू की गई जिसमें कच्ची बस्ती मे रहने वाले जरुरतमंद लोगों ने भोजन किया व बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद गरीब लोगों को पैकेट भी वितरित किए गए, धारीवाल की पहल पर कल गुरुवार को पुरोहित जी की टापरी स्थित सामुदायिक भवन व नान्ता के पास स्थित कालबेलिया बस्ती के पास भी भोजन शाला शुरू करवाई जा रही है । दोनों जगह प्रतिदिन दोनों समय लोगों को भर पेट भोजन कराया जाएगा । सभी भोजनशालाओ मे समाजसेवी अमित धारीवाल का भी काफी सहयोग मिल रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...