आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2020

कोटा अभिभाषक परिषद वर्ष 2020 वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान

कोटा अभिभाषक परिषद वर्ष 2020 वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ,,महासचिव रामबाबू मालव सहित सभी पदाधिकारियों ,,कार्यकरिणी सदस्यों ने कोरोना एडवाइज़री के चलते ,डिस्टेंस एडवाइज़ का संदेश देते हुए रस्म अदायगी के साथ औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया ,,,बृजराज सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद बताया के ,वर्तमान संकट के माहौल में सभी को कोरोना एडवाइज़री का शतप्रतिशत का पालन करना ,है ,, आवश्यकता पढ़ने पर ज़रूरतमंदों की मदद करना है ,,बृजराज चौहान के साथ महासचिव रामबाबू मालव ने भी कार्यभार ग्रहण किया ,,निवर्तमान अध्यक्ष दीपक मित्तल ,,महसचिव योगेंद्र मिश्रा किट्टू ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभलाया ,,,कार्यभार ग्रहण करने वालों में उपाध्यक्ष अमित पाठक ,संयुक्त सचिव ,दीपक शर्मा ,पुस्तकालय सचिव अनूप श्रीवास्तव ,,अर्थसचिव अनमोल कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया ,,पदभार संभालते ही ,अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने सभी अभिभाषकों से आह्वान किया के संकट की घडी में सभी को एक दूसरे का मददगार बनना है ,,,उन्होंने सदस्य साथियों से तात्कालिक रस्म अदायगी चेयर टेकिंग कार्यक्रम के लिए क्षमा चाहते हुए विनम्र आग्रह करते हुए कहा के कोरोना एडवाइज़री की वजह से अभी कोई भी कार्यक्रम ,भीड़भाड़ ,,क़ानून का उलंग्घन है ,जबकि तात्कालिक रूप से न्यायालय प्रबंधन को लेकर कई आवश्यकताओं ,,विधिक व्यवस्था को देखते हुए ,कार्यभार ग्रहण की रस्म अदायगी की गयी ,,उन्होंने कहा के वकील साथियों को किसी भी तरह की दिक़्क़त हो तो वोह कार्यकारिणी से सम्पर्क स्थापित कर वाजिब मदद मांग सकते है ,,बृजराज सिंह ने वकील साथियों द्वारा अलग अलग स्थानों पर चलाये जा रहे मदद कार्यों की सराहना की ,इस पुनीत कार्य में लगे साथियों को धन्यवाद देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ,,बृजराज सिंह चौहान ने वकील साथियों ,न्यायिक अधिकारीयों , न्यायिक कर्मचारियों ,सहित आम जनता के स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना की है ,,बृजराज सिंह ने बताया के तत्काल मदद के लिए वकील साथियों की मदद से ,आपात कोष का गठन किया जा रहा है ,,जिसमे स्वेच्छिक मददगार वकील साथी रसीद प्राप्त कर ,दान दे सकते है , अध्यक्ष बृजराज सिंह ने कहा के वकील साथियों का स्वास्थ्य संरक्षण उनके लिए प्राथमिक कार्य है,, जबकि शीघ्र ही एक प्रबंधन तैयार कर ,,ज़रूरतमन्द साथियों की मदद का पैकेज तैयार किया जाएगा ,,बृजराज सिंह ने इसके पूर्व ,जिला कलेक्टर से भी मिलकर कार्यकारिणी के सदस्यों सहित वरिष्ठ साथियों की एक सूचि ज़िलाकलकटर कोसौंपी है ,, जिसमे किसी भी आपात स्थिति में वकील साथियों ने आवश्यकनुसार मदद कार्य में शामिल होने की इच्छा जताई है ,,,बृजराज सिंह चौहान ,,महासचिव राम बाबू मालव ,उपाध्यक्ष अमित पाठक सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने शीघ्र ही माहौल सामान्य होने की प्रार्थना की है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...