आज विश्व महिला दिवस है ,,में सोच रहा था ,ऐसी महिलाये ,जिन्हे उनके पति
बिना किसी युक्ति युक्त कारण के छोड़कर चले जाते है ,न उन्हें तलाक़ देते है
, न उन्हें देते है पत्नी का अधिकार ,,ऐसी महिलाये जिन्हे महिला मित्र
अपने साथ रखे और वोह महिला उस महिला मित्र को धोखा देकर ,उसके पति को ही
ले उड़े ,,ऐसी बेटियां जिन्हे दहेज़ की मांग को लेकर जला डाले ,,मार डालें
,घर से निकाल दें ,न खर्च दे ,न कोई सुविधाएं ,ऐसी महिलाये जिन्हे गुस्से
में गैर इस्लामिक ट्रिपल तलाक़ देकर छोड़ दें ,उन्हें न तय शुदा महर दें ,न
उनके गुज़ारे खर्च की राशि दे ,,ऐसे पुरुष ऐसी महिलाये ,जिनके खिलाफ सास
,ननद ,,सौतन के रूप में काफी इल्ज़ाम होते है ,,क्या कुछ कार्ययोजना होना
चाहिए ,, आप भी अगर ऐसा सोचते है ,तो गैर सियासी तरीके से प्लीज़ कुछ
सुझाव ज़रूर दीजिए ,एक पत्र देश के प्रधानमंत्री को ज़रूर लिखिए ,,अख्तर खान
अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)