आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2020

, कई बस्तियों में ज़रूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किये जा रहे है ,

प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन आबिद कागज़ी के नेतृत्व ,निर्देशानुसार ,,,कोटा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ,, कई बस्तियों में ज़रूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किये जा रहे है ,,आबिद कागज़ी ने कोरोना लोकडाउन संकट की घडी में कोटा के अलावा भी राजस्थान के सभी जिलो में कार्यकर्ताओं से खिदमत ऐ ख़ल्क़ के इस काम में ज़्यादा से ज़्यादा शामिल होकर ,हर रोज़ ,भूखे और ज़रूरत मंद लोगों को घर घर घर जाकर व्यवस्थित तरीके से खाने के पैकेट वितरित करने के निर्देश दिए थे ,सलाम राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं को ,जिन्होंने ,आबिद कागज़ी की एक आवाज़ पर हर ज़िले ,हर कस्बे में ,एक जुट होकर ,कोरोना एडवाइज़री को ध्यान में रखते हुए ,,आपसी सहयोग और भामाशाह समाजसेवकों की मदद से ,रोज़मर्रा ,खाने के पैकेट वितरित करने ,,खाने के किराना किट वितरित करने का काम शुरू किया हुआ है ,,इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है ,कई लोगों की दुआए मिल रही है ,आज भी राजस्थान के हर ,ज़िले हर कस्बे में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने ,खिदमत ऐ ख़ल्क़ के इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,,,,कोटा में आज खुद आबिद कागज़ी ने ,, लेबर की कमी आ जाने पर ,खाने के पैकेट अल्पसंख्यक साथियों के साथ पेकिंग किये ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,साजिद जावेद सहित सभी साथियों ने ,तत्काल खाने के पैकेट निर्धारित बस्तियों में पहुंचवाने के लिए त्वरित पेकिंग किये और पहुंचाये ,,,आबिद कागज़ी के नेतृत्व में इस खिदमत ऐ ख़ल्क़ अभियान की सभी समाजसेवकों ने सराहना की है ,,पैकेट वितरित का यह कार्य अभी लोक डाउन कार्यकाल तक जारी रहेगा ,आबिद कागज़ी ने बताया की नियमित पंद्रह सो खाने के पैकेट सुबह शाम वितरित किये जा रहे है ,, जबकी कोटड़ी में एक कोरोना अलमदद के नाम से कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है ,,जहाँ लगातार हेल्प लाइन नंबर 9829362914 पर कोटा सहित राजस्थान के सभी ज़िलों क़स्बों से समस्याग्रस्त लोगों के फोन आ रहे है ,जिनके तत्काल निराकरण के लिए आबिद कागज़ी ने एक कमेटी का गठन भी किया है ,जो शीघ्र संबंधित ज़िले के पदाधिकारियों ,,प्रशासन से वार्ता कर ,पीड़ित को मदद दिलवाने की कार्यवाही मे लगे है ,,खुद आबिद कागज़ी भी नियमित राजस्थान सरकार के अघिकारियों सहित कई ज़िलों के ,कलेक्टर प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ नियमित सम्पर्क में है ,,,आबिद कागज़ी ने आह्वान किया है ,यह खिदमत ऐ ख़ल्क़ का ,मेरे अकेले का ,या अल्सपंख्यक विभाग का अकेले का काम नहीं है ,,इसमें जनसहयोग की अपेक्षा है ,,दानदाताओं ,भामाशाहों की मदद के बगैर यह मुहीम ज़्यादा दिन चल पाना सम्भव नहीं है ,ऐसे में जो भी भामाशाह इस खिदमत ऐ ख़ल्क़ कार्य में मददगार बनना चाहे उसका स्वागत है ,,इच्छुक भामाशाह कंट्रोल रूम के नंबर पर सम्पर्क कर सकते है ,इसके पूर्व कोटा में तीन सो से भी अधिक सप्ताह भर की किराना सामग्री के किट विभाग की तरफ से वितरित किये जा चुके है ,, कोटा सहित राजस्थान के हर ज़िले में यह कार्यक्रम अलमदद चल रहा है ,,सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ,मददगारों ,भामाशाहों ,दानदाताओं को सेल्यूट ,सलाम ,,बधाई ,,,इस कार्य में आबिद कागज़ी ,,अख्तर खान अकेला , साजिद जावेद , मोहम्मद इरफान अंसारी ,,मक़सूद कागज़ी , अयाज़ महमूद , रिज़वान शेख , जलालुद्दीन , फारुख भाई , ज़ाहिद अंसारी , अशफ़ाक़ खान , नाज़िश खान , आशिक़ खान , सद्दाम खान , इमरान अंसारी , नासिर खान , रफीक भाई , फखरू भाई , आरिफ भाई , फ़िरोज़ खान , कामिल मोहम्मद सहित , पूरी टीम , खाने के पेकिंग , वितरित कार्य मे दिन रात लगे है , अल्लाह अजर दे , आमीन ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: one or more people, people sitting and people standing

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...