आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2020

कोटा ही नहीं ,राजस्थान ही नहीं ,पूरा भारत ,,पूरा विश्व संकट के दौर से गुज़र रहा है

कोटा ही नहीं ,राजस्थान ही नहीं ,पूरा भारत ,,पूरा विश्व संकट के दौर से गुज़र रहा है ,,ऐसे माहौल में सरकारें अपनी कोशिशों में है भामाशाह अपना काम कर रहे है ,,मोहल्ली ,गली के समाजसेवक भी अपनी ज़िम्मेदारी में जुटे है ,,पुलिस हो ,प्रशासन हो ,सभी अपनी ड्यूटी दे रहे है ,ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है के वोह संकट की घडी में एक दूसरे की मदद करे ,,सरकार के निर्देशों की पालना करे ,,खुद को एक दूसरे से दूर रखे ,घर में क़ैद रखे ,आवश्यकता पढ़ने पर पास पड़ोस को ,किसी भी तरह की आवश्यकता हो तो ज़िम्मेदारी निभाए ,ऐसे में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी के नेतृत्व में राजस्थान भर में एक नेटवर्क सक्रिय होकर ,अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभा रहा है ,एक हेल्पलाइन नंबर 98293 62914 भी जारी किया गया है ,इस नंबर पर सैकड़ों ज़रूरतमंदो के फोन आये है ,,कुछ जयपुर के कुछ अलग अलग ज़िलों के है ,चेयरमेन आबिद कागज़ी ने अलग अलग ज़िलों में अपने प्रतिनिधियों के ज़रिये इन नंबरों पर बात कर इनकी परेशानी दूर करने के निर्देश भी दिए है ,चिकित्सा संबंधित जयपुर के एक मामले में खुद ,आबिद कागज़ी ने जयपुर एस एम एस अस्पताल में बात कर संबंधित चिकित्सक से मदद दिलवाई ,पीड़ित स्वस्थ है ,खुश है ,अल्लाह जल्दी शिफा देगा ,जबकि कुछ लोग जनता कर्फ्यू लोकडाउन में ,,खाद्य सामग्री नहीं मिलने से परेशान थे ,उन्हें अलग अलग ज़िलों में प्रतिनिधियों के ज़रिये ,प्रशासन के ज़रिये मदद दिलवाई गयी है , कोटा में भी अलग अलग लोगों के मदद के लिए फोन थे ,तत्काल क्षेत्र के प्रतिनिधियों को सूचित कर ,,ऐसे ज़रूरतमन्दों को मदद भिजवाई गयी ,,कुछ लोग क्रॉस टेली करने पर ज़रूरत मंद नहीं थे फिर भी उन्होंने ने मदद चाही थी ,,,ऐसे सभी लोगों से गुज़ारिश ध्यान रहे ज़रूरतमंद का की धर्म ,कोई जाति समाज नहीं होता ,हर ज़रूरत मंद की मदद करना हमारा सब का अख़लाक़ी फ़र्ज़ है ,और यही खिदमत ऐ ख़ल्क़ है ,,,, हेल्पलाइन मदद ,,ज़रूरतमंदो के लिए है ,जांच करने पर किसी के बढे पक्के मकान ,रिहायशी विलासिता व्यवस्था निकलती है ,तो अफ़सोस भी होता है ,इसलिए अब क्षेत्रीय लोगों से ज़रूरतमंद की ज़रूरत का वेरिफिकेशन के लिए भी कहा गया है ,,आबिद कागज़ी ने कहा हर ज़रूरतमद को आवश्कतानुसार मदद दी जायेगी और यह सिलसिला फीलहाल जारी ,रहेगा अल्लाह से दुआ है ,, इस मुसीबत ,इस संकटकाल से हमारा शहर ,हमारा राजस्थान ,हमारा देश ,पूरा विश्व जल्दी ही मुक्त हो ,फिर से हम लोग ,लोक डाउन से बाहर निकले ,हँसे ,बोले ,एक दूसरे से गले मिले ,,ठहाके लगाए ,और जो देश का आर्थिक चक्र डगमगा रहा है ,,उसे फिर से विकास चक्र की तरफ ले जाए ,,दुआ कीजिये ,,आमीन भी कहिए ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...