आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 फ़रवरी 2020

कोटा शहर क़ानून व्यवस्था की कमान अब ,, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गौरव यादव संभालेंगे ,,

कोटा शहर क़ानून व्यवस्था की कमान अब ,, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गौरव यादव संभालेंगे ,,तात्कालिक पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को चित्तोड़ क़ानून व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गयी है ,,, कोटा पुलिसिंग में पिछले दिनों आपराधिक तत्वों से पुलिस सांठ गाँठ के बाद ,, पुलिस सख्त रही कई दागी अधिकारीयों को हटाया गया ,निलंबित किया गया ,,आपराधिक घटनाओं को भी नियंत्रित किया गया ,गुत्थियां सुलझायी गयी ,,, तबादला एक सतत प्रक्रिया है ,इसीलिए राजस्थान सरकार ने 2011 बेच के गौरव यादव को अब कोटा क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी सौंपी है ,,,उनका स्वागत ,उन्हें बधाई ,,, दीपक भार्गव को फिर पदोन्नति के साथ कोटा लौटकर आना , इस उम्मीद इस दुआ के साथ ,विदाई ,,,
गौरव यादव आज़म गढ़ उत्तरप्रदेश के प्रतिभावान , सामजिक सेवा , समाजी सरोकार से ताल्लुक़ रखकर ,अपना साहित्यिक मिजाज़ रखने वाले ,, चाकचौबंद नज़रे रखने वाले ,,क़ानून व्यवस्था नियंत्रित रखने ,जनसहयोग से व्यवस्थाएं बनाने में माहिर अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके है ,, वोह यूँ तो आई आई टी से भारतीय पुलिस सेवा में पहुंचे ,, उनकी अपनी वेबसाइट है ,जिसमे विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने अपने विचार ,अपने सुझाव ,,अपने अतीत के अनुभव सांझा किये है ,,, ,गौरव यादव इसके पूर्व जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सफलतम सांझेदारी के साथ अपनी ड्यूटी अंजाम दे चुके है ,, गौरव यादव की कार्यशैली की सफलता , निष्पक्षता ,निर्भीकता , कर्तव्य प्रति समर्पण का ही नतीजा है के इन्हे सरकार ने हमेशा महत्वपूर्ण ज़िलों में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा है ,,, गौरव यादव कोटा में स्थानांतरण के पूर्व झुंझुनू पुलिस अधीक्षक का कार्यभार देख रहे थे ,, जबकि वोह सीकर ,,जेसलरमेर ,, हनुमानगढ़ जैसे संवेदनशील ज़िलों में क़ानून व्वयस्था क़ायम कर अपराध नियंत्रित करने ,, अपराधियों की धरपकड़ कर आम जनता को राहत दिलाने में सफल पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुके है ,,,,, गौरव यादव की कार्यशैली , पुलिस का हाथ पीड़ित के साथ ,, के नारे को बुलंद करने वाली रही है ,, जिस ज़िले में गौरव यादव पुलिस अधीक्षक नियुक्त होते है ,वहां की ज्योग्राफी , वहां के लोगों की बायोग्राफी ,, उनके क्रियाकलाप का उन्हें अध्ययन कर , ऐसे लोगों का क़ानून व्यवस्था मामलों में उपयोग करने ,और तिरस्कृत करने का उनका अपना प्रयोग है ,जबकि अपने अधीनस्थों के साथ ,स्थानीय ज़िम्मेदारों के साथ उनके विश्वास के संबंध स्थापित हो जाने से ,,उनके अपने नियुक्ति ज़िले की क़ानून व्यवस्था संबंधित सूचनाएं ,,प्राप्त कर व्यवस्थाएं बनाने ,,कार्ययोजनाएं तैयार करने ,आपराधिक लोगों की नाक में नकेल कसने में भी गौरव यादव सफल अधिकारी साबित हुए है , गौरव यादव खेल के प्रति उत्साहित है इसी लिए खेल कूद भाव से पुलिसिंग को बिना किसी तनाव के अपराध नियंत्रण ही जीत है , के नारे के साथ परफेक्ट पुलिसिग मैच पुलिस , पुलिस मित्र टीम के साथ , आपराधिक , आपराधिक मित्र टीम के खिलाफ धुंआधार मैच खेलते भी है और गोल्डमेडलिस्ट ट्रॉफियां भी जीतते है , , कोटा उद्योग नगर भी ,है ,शिक्षा नगरी भी है ,,सियासी नगरी भी है , यहां तेज़तर्रार सियासत है ,लोकसभा अध्यक्ष है ,,विकास ,सौंदर्यकरण को ऐतिहासिक आयाम देने वाले ,केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल है ,,, वर्तमान हालातों में कई चुनौतियां है , कोचिंग छात्र छात्राओं की डिप्रेशन समस्याएं ,,उनके अपराध में लिप्त होने की प्रारम्भिक मनोविज्ञान स्टेज , महिलाओं के प्रति लूट ,,यौनशोषण के अपराध ,पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ , लगातार अवैध हथियारों का कारोबार ,, प्रोपर्टिंग डीलर्स की धोखाधड़ी ,,अतिक्रमण के मुद्दे , पारिवारिक विवाद ,, पुलिस के कार्यव्यहार में लापरवाही की शिकायते , , अपराधियों में बुलंद हौसलों के तहत नियमित आपराधिक घटनाओं का माहौल है ,सट्टे , जुएं के कारोबार जस के तस है ,, ऐसे में गौरव यादव के लिए कोटा का प्रयोग जयपुर ,सीकर ,,जैसलमेर , हुनमानगाढ़ ,झुंझुनू ज़िलों की पुलिसिंग से अलग थलग सा होने से उन्हें यहाँ चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए अपनी चिरपरिचित ,अध्ययन ,अध्यापन , आपराधिक कार्यविवरण ,आपराधिक शैली , हिस्ट्रीशीटर के आपराधिक कृत्यों ,, आसपास के राज्य ,ज़िलों ,बाहर से आने वाले आपराधिक लोगों के गिरोहों के अपराध के तोर तरीकों के अध्ययन के बाद जो , अपराध नियंत्रण का एक्शन प्लान बनाने की कार्ययोजना है ,उसे मुखबिर प्रणाली को मज़बूत करते हुए ,,थानों और ज़िलों की शान्ति समितियों , सी एल जी समितियों , पुलिस मित्र कार्यकर्ताओं के आपराधिक रिकॉर्ड ,,पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की छटंनी कर सूचि रिशफल करना होगी ,, कम्प्युटराइज़्ड रिकॉर्ड , इंटरनेट अपराध ,साइबर क्राइम कंट्रोल व्यवस्था भी एक्शन प्लान के साथ तैयार करना होगी ,, होमगार्ड ,पुलिसकर्मियों को चौराहों पर हेलमेट के नाम पर लूट करने के स्थान पर बीट प्रणाली सुचना ,,अपराधियों की सूचनाएं एकत्रित करने पर ज़्यादा मज़बूती के साथ लगाने की ज़रूरत होगी ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...