आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 फ़रवरी 2020

पिंकसिटी राजस्थान की राजधानी , जयपुर आदर्शनगर के विधायक रफ़ीक खान को ,,योम ऐ पैदाइश पर ,,पुरखुलस दुआओं के साथ ,दिली मुबारकबाद

पिंकसिटी राजस्थान की राजधानी , जयपुर आदर्शनगर के विधायक रफ़ीक खान को ,,योम ऐ पैदाइश पर ,,पुरखुलस दुआओं के साथ ,दिली मुबारकबाद ,,,रफ़ीक़ खान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य होने के साथ ,,कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े रहे है ,यही वजह है के विकट हालातों में भी ,रफ़ीक़ खान को आदर्शनगर के वोटर्स ने गले लगाया और भारी वोटों से जीत दिलाई है ,रफ़ीक़ पठान आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तो है , लेकिन वर्तमान विधायकों में संगठन और सत्ता के लिहाज़ से इनकी परफॉर्मेंस दी बेस्ट होने से ,,यह आदर्श विधायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके है ,, विधानसभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर डिबेट हो ,,बोलने का अवसर हो ,यह लगातार निर्भीकता से आंकड़ों सहित इन मुद्दों को उठाते रहे है ,,विधानसभा के अंदर तो यह अपनी बात ,,सत्ता की बात ,,ज़िम्मेदारी ,तार्किक तरीके से रखते ही है ,विधानसभा बाहर भी ,एक प्रवक्ता बनकर ,सत्ता और संगठन की ज़िम्मेदारियों को ,,डिबेट में ,,इलेक्ट्रॉनिक चैनल ,प्रिंट मिडिया के समक्ष ,, लाजवाब तरीके से प्रदर्शित करते है ,, रफ़ीक़ खान को इनकी तेज़तर्रार ,बेबाकी और ज़िम्मेदारियाँ देखते हुए इन्हे राजस्थान सरकार ने विधायक कोटे से ,,वक़्फ़ बोर्ड का सदस्य भी निर्वाचित किया है ,वक़्फ़ बोर्ड की सदस्य्ता के बाद ,विधायक रफ़ीक़ खान की ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ गयी है ,,राजस्थान वक़्फ़ से संबंधित हर समस्या ,हर मामला विधानसभा में उठाने ,अधिकारीयों से समाधान के प्रयास करवाने ,वक़्फ़ बोर्ड के संचालन में कुशल प्रबंधन में ,जिला कमेटियों के निष्पक्ष ,निर्भीक ,बेदाग ,बेबाक ,,कुशल लोगों की नियुक्ति पर भी इनकी नज़र होगी ,,,रफ़ीक़ खान विधायक के नाते ,सरकार के हिस्सेदार है ,तो वक़्फ़ सदस्य के नाते ,,अल्लाह की राह में समर्पित वक़्फ़ सम्पत्ति के ज़िम्मेदार है ,,इधर दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े होने ,,बेबाक ,,तेज़ तर्रार , प्रबंधक ,अल्पसंख्यक मामलात के जानकार ,समाजसेवी होने के कारण ,,आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्रवासियों की ही नहीं , जयपुर वासियों की ही नहीं ,,राजस्थान भर के अल्पसंख्यकों की समस्याओं ,उनके समाधान की ज़िम्मेदारी है ,रफ़ीक़ खान ,,कमोबेश विधायक कोर ग्रुप के अघोषित समन्वयक भी है ,,सरकार के संकटमोचक ,,अल्पसंख्यकों की आवाज़ भी है ,अभी चाहे थोड़ा बहुत ही सही ,लेकिन आगे बहुत कुछ मुआमलातों में कल्याणकारी व्यस्थाओं ,हक़ संघर्ष के लिए यह आवाज़ उठाएंगे ,,यही इनसे उम्मीद है , अल्लाह इन्हे उम्रदराज़ रखे ,आम जन ,खासकर अपने समाज की रुकी हुई समस्याओं के फैसले ,,उनकी कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वित करवाने की इन्हे हिम्मत दे ,ताक़त दे ,,हौसला दे ,,सभी लोग इनकी आवाज़ बने ,इनके साथी बने ,,अल्लाह इन्हे तरक़्क़ी दे ,,सह्तयाबी दे एक बार फिर रफ़ीक़ खान को सालगिरह मुबारक हो ,बधाई हो ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: 1 person, smiling, hat and closeup

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...