आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2020

कमाल है कोटा पुलिस , कमाल है ,कोटा प्रशासन , कमाल है ,गाँधीवादी अशोक गहलोत साहिब का राजस्थान में प्रशासनिक नेतृत्व ,,,

कमाल है कोटा पुलिस , कमाल है ,कोटा प्रशासन , कमाल है ,गाँधीवादी अशोक गहलोत साहिब का राजस्थान में प्रशासनिक नेतृत्व ,,, कोटा में कुछ नफरत फैलाने वाले फ़सादियों की एक वाट्स ऐप चेट ,.जिसके स्क्रीन शॉट में ,ऐसे नफरतबाज़ो की नफरत योजनाए ,उनके नंबर ,जो ट्रयूकॉलर पर नाम भी आये है ,,दिए गये ,लेकिन अब तक एक भी ऐसे नफरतबाज़ को गिरफ्तार नहीं किया गया है ,,कोई ऐसे नफरतबाज़ों को सबक़ सिखाने वाली कार्यवाही नहीं हुई है ,,ऐसे लोगों को तलाशने में हमारा सायबर सिस्टम क्या ,बेबस ,लाचार है ,,या फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही में अभी पुलिस पहुंच से दूर है ,,प्रशासनिक स्तर पर भी ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही होना ज़रूरी है ,क्योंकि सब का साथ ,सब का विशवास ,पुलिस का हाथ आम जनता के साथ ,,जनता में विश्वास ,अपराधियों में डर यही तो पुलिस का नारा है ,,,पुलिस और जिला प्रशासन से कोटा के अमन पसंद लोगों को बहुत उम्मीदें है ,,अगर पुलिस ने वक़्त रहते ऐसे नफरतबाज़ो को जेल की सींखचों में नहीं डाला ,,,तो फिर ऐसे लोगों ,,ऐसे लोगों के समर्थकों उनकी टीम के हौसले बुलंद होंगे ,वोह कोटा के हों या फिर बाहर के उन्हें गिरफ्तार कर ,सबक़ सिखाने वाली कार्यवाही ज़रूरी है ,,सरकार अशोक गहलोत साहिब की है ,ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन को कार्यवाही तो करना ही होगी ,लेकिन ,कब ,कैसे और किस यांत्रिक प्रक्रिया से इसका इन्तिज़ार है ,कल एक दुखांतिका में सभी व्यस्त थे ,सदमे में थे अफ़सोस में थे ,पुलिस प्रशासन क़ानून व्यवस्था में थे ,,शायद आज यह ज़िम्मेदारी प्राथमिकता के आधार पर पूरी हो जाए ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...