आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 फ़रवरी 2020

माशाअल्लाह ,, अल्लाह का शुक्र है ,, कोटा के हर दिल अज़ीज़ ,,पत्रकार भाई ,, शाकिर अली ,,,स्वस्थ है

माशाअल्लाह ,, अल्लाह का शुक्र है ,, कोटा के हर दिल अज़ीज़ ,,पत्रकार भाई ,, शाकिर अली ,,,स्वस्थ है ,,,दिल की मामूली मरम्मत के बाद ,,इंशा अल्लाह अल्लाह का शुक्रिया अदा करने के ,सबसे बढे दिन ,,शुक्रवार को ,उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी ,कुछ दिन आराम के बाद ,पत्रकार शाकिर अली फिर से ,,पत्रकारिता क्षेत्र में इन्साफ की जंग की निष्पक्ष , निर्भीक रिपोर्टिंग के साथ ,अपने काम पर लग जाएंगे ,,जी हाँ दोस्तों पिछले दिनों चुनाव ,फिर चुनाव ,फिर सियासी रिपोर्टिंग में ,शाकिर अली राजस्थान सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लगातार रिपोर्टिंग टूर पर रहे ,और फिर अचानक ,उनके दिल ने डॉक्टरों को पुकारा ,तत्काल सहयोगी पत्रकार अर्जुन भाई ,उनके साथी ,उन्हें अस्पताल लाये , जहां उनके धड़कते दिलों में लोगों के प्यार ,,लोगों की मोहब्बत ,दुआए मिली ,मामूली सी दिल की मरम्मत हुई ,,कुछ आराम हुआ ,और अब माशाअल्लाह ,,आप सभी बहनों की दुआओं से शाकिर अली ,पत्रकारिता की खिदमत में निष्पक्ष ,निर्भीक मिजाज़ के साथ मैदान में , आ जाएंगे ,,आप लोगों की दुआओं का ही नतीजा है ,के शाकिर अली ,,हँसते खेलते ,अपने कामकाज पर है ,,शाकिर अली जल्दी ही सभी को इस खुशखबरी के साथ ग़ुस्ल ऐ सेहत की खुशियों को आप हम से बाँटने के लिए ,, हमारे आप के साथ इंशा अल्लाह एक दस्तरख्वान पर होंगे , अल्लाह उन्हें सह्तयाबी के साथ उम्रदराज़ी दे , खुशहाली दी ,पत्रकारिता के क्षेत्र में नामवरी ,, निडरता ,, खिदमतगारी रिपोर्टिगं ,,की तौफ़ीक़ अता फरमाए ,वोह दुआ है ,न जो सच्चे दिल से भाई शाकिर अली के लिए क़ुबूल है , क़ुबूल है ,,, तुम जियों हज़ारो साल ,साल के दिन हो पचास हज़ार ,,,आमीन ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: Shakir Ali, closeup

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...