राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में ,आज जिला वक़्फ़ कमेटियों के गठन का मामला
बे नातीजा रहा ,,, कोटा सहित राजस्थान भर से अलग अलग ज़िलों के कई समर्थक
अपनी पक्ष समर्थन में उम्मीदे लेकर ,,जयपुर पढ़ाव डाले हुए थे ,उनमे से कुछ
उम्मीद लेकर , कुछ आश्वासन लेकर ,,कुछ ना उम्मीद होकर फिर से लोट रहे है
,,, आज जयपुर स्थित वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय में ,, सभी बोर्ड के सभी सदस्यों
की उपस्थिति थी ,,बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित चेयरमेन खानू खान
बुधवाली ने की ,,सभी सदस्यौं ने ऑब्ज़र्वर के रूप में भविष्य की
रुपरेखा और कार्यवाही पर रखी ,मुद्दों पर चर्चा के बाद ,बैठक बेनतीजा
अगली बैठक के निर्णय की उम्मीद पर टल गयी ,, वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में जिला
कमेटियों के पनर्गठन मामले में छानबीन चयन समिती ,चेयरमेन खानू खान बुधवाली
की अध्यक्षता में गठित करने का फैसला हुआ जिसमे दो सदस्य इच्छित अनुभवी
सदस्यों में से सहयोग के लिए साथ ,रहेंगे जो हर ज़िले में बेहतर काम करने के
इच्छुक ,आवेदकों में से ,,सियासी सिफारिशी आधार पर या फिर संबंधित ज़िले की
वक़्फ़ सम्पत्तियों की रखरखाव के लिए उपयुक्त ज़िम्मेदार में से स्वप्रेरित
होकर चयन कर ,वक़्फ़ बोर्ड की आगामी बैठक में प्रस्ताव रखेंगे ,,आगामी बैठक
शीघ्र यानी शीघ्र ही ,,,,,,,,,,,, होने की संभावना है ,,,, वक़्फ़ बोर्ड के
कामकाज ,, रखरखाव बेहतर प्रबंधन पर भी चर्चा हुई ,,,,,,,,,,,,, निर्वाचन के
बाद इस पहली बैठक में मामूली अटके हुए प्रशासनिक कामकाज पर भी फैसला हुआ
,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)