आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2020

एक बार दो बहुमंजिली इमारतों के बीच बंधी हुई एक तार पर

एक बार दो बहुमंजिली इमारतों के बीच बंधी हुई एक तार पर लंबा सा बाँस पकड़े एक व्यक्ति चल रहा था, उसने अपने कन्धे पर अपना बेटा बैठा रखा था।
सैंकड़ों, हज़ारों लोग दम साधे देख रहे थे।
सधे कदमों से, तेज हवा से जूझते हुए अपनी और अपने बेटे की ज़िंदगी दाँव पर लगा उस कलाकार ने दूरी पूरी कर ली
भीड़ आह्लाद से उछल पड़ी, तालियाँ, सीटियाँ बजने लगी ।।
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
लोग उस कलाकार की फोटो खींच रहे थे, उसके साथ सेल्फी ले रहे थे।
📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸
उससे हाथ मिला रहे थे, और वो कलाकार माइक पर आया, भीड़ को बोला,
"क्या आपको विश्वास है कि मैं यह दोबारा भी कर सकता हूँ"
भीड़ चिल्लाई हाँ हाँ, तुम कर सकते हो।
उसने पूछा, क्या आपको विश्वास है,
भीड़ चिल्लाई हाँ पूरा विश्वास है,
हम तो शर्त भी लगा सकते हैं कि तुम सफलता पूर्वक इसे दोहरा भी सकते हो।
कलाकार बोला, पूरा पूरा विश्वास है ना
भीड़ बोली, हाँ हाँ
कलाकार बोला, ठीक है, कोई मुझे अपना बच्चा दे दे, मैं उसे अपने कंधे पर बैठा कर रस्सी पर चलूँगा।
खामोशी, शांति, चुप्पी फैल गयी।
कलाकार बोला, डर गए...!
अभी तो आपको विश्वास था कि मैं कर सकता हूँ। असल मे आप का यह विश्वास (believe) है, मुझमेँ विश्वास (trust) नहीं है।
दोनों विश्वासों में फर्क है साहेब!
यही कहना है , ईश्वर हैं ! ये तो *विश्वास* है! परन्तु ईश्वर में *सम्पूर्ण विश्वास* नहीं है ।
*You believe in God but you don't trust him.*
अगर ईश्वर में पूर्ण विश्वास है तो चिंता, क्रोध, तनाव क्यों?
*जरा सोचिए!*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...