आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2020

देश भर में ही नहीं ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर , कोटा की ईमानदारी की खुशबु के साथ ,,कोटा के धनिये की महक , पूरे विश्व को , सुगंधित कर , कोटा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाग़ बाग़ करती रही है

देश भर में ही नहीं ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर , कोटा की ईमानदारी की खुशबु के साथ ,,कोटा के धनिये की महक , पूरे विश्व को , सुगंधित कर , कोटा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाग़ बाग़ करती रही है ,,लेकिन पिछले कुछ दिनों से ,रामगंजमंडी क्षेत्र में ,, मसाला पार्क क्या बना ,,धनिये और दूसरे मसालों की बिक्री ,,रोज़गार ,,पेकिंग ,, वगेरा का कारोबार क्या बढ़ा ,,गुणवत्ता से समझौता करना बहुत छोटी बात है ,,धनिये में डंठल वगेरा की मिलावट कर ,,कोटा के धनिये की पहचान ,,भरोसे को ,मिटटी में मिलाने की कोशिश की जा रही है ,,,,ऐसी खुली शिकायतें , लिखित परिवाद , अखबार की रिपोर्टें , वीडियो वायरल भी हुए है फिर भी ,, कोटा के मिलावट जाँच करने वाले विभाग ,, इस मामले में खामोश बैठे है , अचानक ,,रेंडम सेम्पलिंग का सिस्टम खामोश है ,,, ऐसे में इस धनिये में अगर मिलावट है ,डंठल है ,तो निश्चित तोर पर ,ऐसा पेकिंग ,ऐसा मसाला ,, जिला स्तर पर ,राज्य स्तर पर जांच के दायरे में है ,,ऐसे मिलावटी खाद्य पदार्थ से ,, लोगों के स्वास्थ्य को भी भयंकर खतरा है ,,उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है ,,, कोटा ज़िले की पत्थर मंडी ,,रामगंजमंडी के मसालापार्क की इस गुडविल को बचाने के लिए ,रामगंजमंडी के सरदार दर्शन सिंह सिद्धू ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है , दैनिक कोटा ब्यूरो समाचार पत्र के ,,संवाददाता ,, दौलत जैन ने इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन किया , तहक़ीक़ात की ,वीडियोग्राफी के साथ इस मामले को उजागर किया ,, लेकिन शिकायत पर जाँच नतीजा क्या हुआ ,शिकायत सही है ,गलत है ,,धनिया जो विडिओग्राफी में , जो फोटोग्राफी में बताया गया है ,वोह मिलावटी ,डंठलों वाला है ,या साफ़ सुथरा ,, महका हुआ ,,लोगों के स्वास्थ को नुकसान नहीं पहुंचाने वाला है ,इस मामले में पुलिस की कोई क्लीन चिट ,, कोई जांच रिपोर्ट ,सामने नहीं आयी है , इतना ही नहीं पुलिस ने गुणवत्ता ,शुद्धता ,, फ़ूड सिक्युयरिटी एक्ट के प्रावधान के तहत भी जिला प्रशासन ,, जिला स्वास्थ्य विभाग के ज़रिये कोई लेबोरेट्री जाँच ,,जब्ती की कार्यवाही ,सेम्पलिंग नहीं की है ,,, ऐसे में इस धनिये की महक को लेकर ,,धनिये की शुद्धता को लेकर ,,, आम लोगों में संदेह का घेरा बना हुआ है ,, इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ,कोटा धनिये की महक ,कोटा के भरोसे की परीक्षा है ,अगर शिकायत सच है ,तो कार्यवाही होना चाहिए ,अगर जांच के सभी बिंदुओं के बाद ,,शिकायत झूंठ साबित होती है तो सार्वजनिक रूप से धनिये की आकस्मिक सेम्पलिंग ,फरियादी के बयानात ,,सेम्पलिंग की मानक जांच रिपोर्ट ,, फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट ,भारतीय दंड संहिता सहित सभी विधिक प्रावधानों के तहत सार्वजनिक होना चाहिए , और वक़्त ब वक़्त आकस्मिक जाँच रिपोर्टें तैयार करवाकर , इस भरोसे को क़ायम रखने ,,कोटा के धनिये की महक ,चमक ,,मसाला मार्क के उधोग को और मज़बूती देने के लिए भरोसा पुनर्जीवित करना ही ,जिला प्रशासन ,संबंधित अधिकारीयों की ज़िम्मेदारी होना चाहिए ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...