आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2020

*अ.रा.रा. कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया

*अ.रा.रा. कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया*
*15 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया*
कोटा, फरवरी/ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रान्तीय आव्हान पर 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिलाध्यक्ष अजीम पठान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर 11 से 4 बजे तक धरना प्रर्दशन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
महासंघ के महामंत्री बद्रीलाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन राज्य सरकार ने महासंघ के 15 सूत्रीय मांग पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे राज्य कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इसलिए महासंघ के प्रान्तीय नेतृत्व ने नयी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कर्मचारियों के वेतन से की जाने वाली कटौतियों को बंद करने, सामंत कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक कर लाभकारी सिफ़ारिशें लागू करने, संविदा कर्मियों को समान काम समान वेतन के आधार पर पूरा वेतन देकर नियमित करने, आदि 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर चले धरने को ग्रामसेवक संघ के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह गांधी, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कृषि पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीर दत्ता, महिला बाल विकास संघ के प्रदेशाध्यक्ष पूजा राठौड़, रेडियो ग्राफर संघ के पंकज सक्सेना, पी ओ संघ से रमेश शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सोलंकी, शिक्षक संघ शेखावत के जिला मंत्री अशोक लोदवाल एवं जे पी गौतम, महासंघ के महामंत्री बद्रीलाल मीणा, जिलाध्यक्ष अजीम पठान, संभागीय संरक्षक ईश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया।
धरना प्रर्दशन में जगदीश चौहान, दिलीप कुमार यादव, रितेश आर्य, ललित कुमार मालव, किशन लाल कलवार, राधेश्याम मीणा, महेश जैशवानी, वेद प्रकाश राठौड़, मथुरा लाल नागर,पंकज सक्सेना,सुरेश मेहरा, चन्द्रकुमारी, मीरा गुर्जर, गिरिराज गुप्ता आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।
बद्रीलाल मीणा
9414379681




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...