राजस्थान
प्रदेश कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सभी छत्तीस क़ौमों में समन्वय स्थापित कर
,,प्रताड़ित ,उपेक्षित समूह के लिए सेवाभाव से उनके अधिकार संरक्षण के लिए
तत्काल कार्य करने की कार्ययोजना बना रहा ,है जिसका क्रियान्वयन शीघ्र ही
,राजस्थान मॉडल अल्पसंख्यक विभाग के रूप में किया जाना है ,इस मामले में
,नवनियुक्त तेज़तर्रार युवा अध्यक्ष ,आबिद कागज़ी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम
जावेद ,,राजस्थान प्रभारी शमीम अल्वी ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष
सचिन पायलेट ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,प्रभारी अविनाश पांडेय ,,सहप्रभारी
गण ,,शान्तिकुमार धारीवाल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क स्थापित किया
है ,आबिद कागज़ी ने हाल ही में एक सप्ताह पूर्व ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी
अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन का कार्यभार ग्रहण किया है ,,आबिद कागज़ी
प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन पद पर अब तक के युवा चेयरमेन नियुक्त
होने वाले पहले व्यक्ति है ,,जो पूर्व अध्यक्ष खानु खान बुद्धवाली ,,निज़ाम
कुरैशी ,,गफूर अहमद सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ,,सक्रिय समाजसेवकों ,वरिष्ठ
पूर्व पदाधिकारियों के अनुभवों का लाभ लेकर ,,सभी का साथ ,कांग्रेस के साथ
,,अल्पसंख्यकों का हाथ ,कांग्रेस के साथ के नारे के साथ आगे क़दम बढ़ा रहे है
,,आबिद कागज़ी ने , कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी से भी समवन्य बनाया है
,उन्होंने तत्काल रूप से वर्तमान में एक सतत प्रक्रिया के तहत ,,निवर्तमान
प्रदेश कार्यकारिणी ,जिला कार्यकारिणियों को इस उद्देश्य से भंग किया है
,ताकि ,ब्लॉक ,जिला ,संभाग ,प्रदेश स्तर पर सक्रिय ,अनुभवी ,इच्छुक
कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों को उनकी इच्छा के अनुरूप कार्य करने का अवसर
दिया जा सके ,आबिद कागज़ी इस मामले में सभी ज़िलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों
,जन प्रतिनिधियों ,पूर्व पदाधिकारियों ,विधायक ,पूर्व विधायक सहित जिला
,अध्यक्षों संगठन के पदाधिकारियों से लगातार समन्वय बनाये हुए है ,,,आबिद
कागज़ी राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग की वेबसाइट शीघ्र ही लॉन्च करेंगे
,,जिसमे सभी पदाधिकारियों के नाम पते ,,मूल संगठन के पदाधिकारी ,केंद्र
,राज्य सरकार की अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाये ,उनसे लाभान्वित होने की
पात्रता शर्ते ,,आवेदन की प्रक्रिया ,,ऋण ,स्वरोजगार ,शिक्षा सहित
अल्पसंख्यकों के समाज संबंधित सभी व्यवस्थाएं ,जानकारियां ,विधिक साक्षर
ज्ञान उसमे एक क्लिक करते ही उपलब्ध रहेगा ,,आबिद कागज़ी का प्रयास है ,के
ऐसी वेबसाइट में ,पीड़ित व्यक्ति अगर कोई हो तो वोह अपनी परिवेदना ,शिकायत
,भी इस वेबसाइट के माध्यम से कर सके ,ताकि उसे उचित न्याय त्वरति दिलवाने
का प्रयास हो ,,आबिद कागज़ी के लिए वर्तमान हालात निश्चित तोर पर चुनौतीभरे
है ,, क्योंकि अभी कई ,आयोग ,बोर्ड ,,समितियों में नियुक्तियां होनी ,है ,,
इनमे भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ अल्पसंख्यकों को उनकी पात्रता ,योग्यता
,प्रतिशतता के आधार पर मिले इसके वोह प्रयास करेंगे ,जबकि भविष्य में जिला
परिषद चुनाव ,,पंचायत समिति , प्रधान जिला प्रमुख चुनाव के अलावा ,तीन बढे
नगर निगम ,कोटा ,जोधपुर ,जयपुर के दो दो नगर निगमों में योग्य अल्पसंख्यक
उम्मीदवारों को ,उनकी लोकप्रियता ,पार्टी के प्रति समर्पण ,जिताऊ और टिकाऊ
उमीदवार के रूप में ,,वोटर प्रतिशतता के आधार पर कार्यकर्ताओं को टिकिट
दिलवाकर ,नगरनिगम ,जिला परिषद ,पंचायत चुनाव में उनकी जीत भी सुनिश्चित
करवाना है ,,वर्तमान हालातों में ,राजस्थान का वार्षिक बजट प्रस्तुत होना
है ,बजट में अल्पसंख्यक समुदाय संबंधित सुविधाएं ,,व्यवस्थाएं अधिक से अधिक
हों उर्दू एकेडमी ,सिक्ख एकेडमी ,क्रिश्यिन समाज ,बोध समाज ,,जैन समाज के
लिए स्वरोजगार ऋण योजनाए ,,पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी कार्यक्रम के लिए
क्रियान्वयन सुनिश्चित करना ,जनप्रतिनिधियों ,सक्रिय कार्यकताओं की
नियुक्तियों में भागीदारी ,मदरसा बोर्ड ,के पैराटीचर्स का नियमितीकरण
,पैराटीचर्स के सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार न्यूनतम मज़दूरी बीस हज़ार
रूपये के निर्देश की क्रियान्विति के प्रयास भी उनकी प्राथमिकता है ,,जबकि
वक़्फ़ बोर्ड ,जिला वक़्फ़ कमेटियां ,,जिला मदरसा शिक्षा ,,प्रारम्भिक ,,मिडिल
, माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक ,कॉलेज स्तर पर उर्दू ,,पंजाबी विषय खोलने उनके
रिक्त पदों को भरने और वक़्फ़ ,क़ब्रिस्तान ,गिरजाघर ,, गुरुद्वारा सहित सभी
स्थलों की समस्याओं के तत्काल समाधान के प्रयास के लिए ,उन्होंने एक अध्ययन
दल ,,के गठन का भी संकेत दिया है , विशेषज्ञ दल ,जिला ,स्तर क़स्बा स्तर
,,संभाग स्तर ,प्रदेश स्तर पर ऐसी तात्कालिक समस्याओं को दर्ज रजिस्टर कर
उनके समाधान के लिए तत्काल उपखण्ड स्तर पर ,,जिला स्तर पर कलेक्टर से
,संभागीय स्तर पर संभागीय आयुक्त से और प्रदेश स्तर पर संबंधित अधिकारीयों
,खुद माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सम्पर्क कर ,सभी समस्याओं से अवगत कराकर
उन समस्याओं का सरलीकरण समाधान तत्काल निकालना आबिदकागजी की प्राथमिकता
में है ,,वोह कहते है ,,वोह खुद एक अल्पसंख्यक ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता से
आम लोगों के साथ संघर्ष कर ,अपने बूथ ,अपनी भाग संख्या ,अपने वार्ड ,अपनी
विधानसभा ,अपनी लोकसभा और अपने राज्य में कांग्रेस के पक्ष समर्थन में
,,वोटर्स को जोड़कर ,अधिक से अधिक मतदान करवाने के हुनर के चलते ,,इस मुक़ाम
पर पहुंचे है ,इसलिए जो कार्यकता संगठन के लिए ,चुनावों में ,,प्रदर्शन
,धरनों के वक़्त अपनी परफॉर्मेंस बताता रहा ऐसा कोई भी कार्यकर्ता
,पदाधिकारी निराश नहीं ,होगा उन्हें उचित सम्मान मिलेगा ,,,आबिद कागज़ी
वर्तमान हालातों में सभी कार्यकताओं से एक जुट होकर संगठन को ,खासकर
अल्पसंख्यक विभाग को मज़बूत करने में मदद करने की हाथ जोड़ कर पुरखुलूस अपील
करते हुए कहते है ,,में आपके सुझावों ,आपकी मदद का इन्तिज़ार कर रहा हूँ
,,,हमारी कांग्रेस ,,हमारा अल्पसंख्यक विभाग वर्तमान संघर्ष के हालातों में
,,आम लोगों तक अपना विश्वास फिर से जीतकर ,कैसे मज़बूत हो ,इसके लिए में
आपकी हर मदद का स्वागत करूंगा ,हर मदद का शुक्र गुजार रहूंगा ,,,,,,,आबिद
कागज़ी ने साफ किया , अल्पसंख्यक कार्यकर्ता , वोटर कोंग्रेस के संघर्ष ,
मानसम्मान के साथ हमेशा तत्पर है , ऐसे में अल्पंसख्यकों के स्वाभिमान के
साथ उन्हें मान सम्मान भी मिले इसके हर हाल में सकारात्मक प्रयास रहेंगे
,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)