आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2020

,राष्ट्रिय स्तर के फूटबाल खिलाड़ी , निज़ाम कुरैशी की शानदार कामयाब पारी के बाद ,अब यह ज़िम्मेदारी कोटा के समाज सेवक हर दिल अज़ीज़ भाई आबिद कागज़ी संभालेंगे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन पद पर ,,राष्ट्रिय स्तर के फूटबाल खिलाड़ी , निज़ाम कुरैशी की शानदार कामयाब पारी के बाद ,अब यह ज़िम्मेदारी कोटा के समाज सेवक हर दिल अज़ीज़ भाई आबिद कागज़ी संभालेंगे ,,,आबिद कागज़ी की इस पद पर नियुक्ति के बाद कोंग्रेसियों ,अल्पसंख्यकों में भारी उत्साह का माहौल है ,,उनके कार्यालय पर सैकड़ों प्रशंसकों ने पहुंचकर उन्हें बधाई दी ,,,निज़ाम कुरैशी पूर्व कांग्रेस सरकार में ,खेल विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्त रहकर मंत्री दर्जा प्राप्त पदाधिकारी थे ,जिनके कार्यकाल में , खिलाड़ियों के कल्याण और अधिकार संरक्षण ,स्वरोजगार संरक्ष्ण के लिए काफी योजनाए बनी ,खुद निज़ाम कुरैशी राष्ट्रिय स्तर के फूटबाल खिलाडी रहे है ,,कई समाज सेवी ससंथाओं से जुड़े रही ,इसी कारण उन्हें श्रीमती सोनिया गांधी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमेन नियुक्त कर ज़िम्मेदारी दी ,थी ,निज़ाम कुरैशी ने सभी ज़िलों में ,संभागों में जैन ,,सिक्ख ,मुस्लिम समाज को कांग्रेस से जोड़कर ,चुनावी प्रचार अभियान चलाये ,,नगर निगम ,,नगर पालिका ,पंचायत ,विधानसभा चुनावों में निज़ाम कुरैशी की सक्रिय भूमिका रही ,,इन्होने संगठन में भागीदारी ,सरकार में भागीदारी को लेकर भी अल्पसंख्यकों के हित में आवाज़ उठाई ,जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किये ,,निज़ाम कुरैशी ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सहवृत सदस्य भी है ,,निज़ाम कुरैशी ने पिछले दिनों ,स्वेच्छा से पद छोड़ने की इच्छा भी जताई थी ,इधर आबिद कुरैशी खुद अल्पसंख्यक मामलात के काफी जानकार रहे है ,वोह कोटा जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष रहे है ,,जिला कांग्रेस कमेटी में सक्रिय पदाधिकारी रहे है ,आबिद कागज़ी कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े है ,,,वोह प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग में संयोजक पद पर सक्रिय और कामयाबी के साथ काम कर चुके है ,,,,आबिद कागज़ी ,ने अपने साथियों के साथ सक्रियता दिखाकर ,,कोटा जंगलीशाह बाबा वक़्फ़ सम्पत्ति से स्टॉक अतिक्रमण हटाने ,बाउंड्रीवाल कर व्यवस्थित करने को लेकर काफी सक्रिय भूमिका निभाई है ,,,आबिद कागज़ी वर्तमान में कोटा व्यापार महासंघ के जिला सचिव है जबकि कोटड़ी व्यापार महासंघ के कई सालों से निर्विवाद अध्यक्ष है ,व्यापारियों ,अल्पसंख्यकों ,दलितों में इनका अपना विश्वास है ,,आबिद कागज़ी के नेतृत्व में कोटा में कई रक्तदान शिविर ,चिकित्सा परामर्श शिविर ,,आम लोगों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को लेकर शिविर आयोजित होते रहे है ,,आबिद कागज़ी मुखर वक्ता ,सक्रिय जांबाज़ अल्पसंख्यक हित संवर्धन में कार्यरत रहे है ,,आबिद कागज़ी नवाब दुर्रू मिया पूर्व चिकित्सा मंत्री ,,भवँर जितेंद्र सिंह के भी नज़दीकी है ,,उन्होंने ,तिजारा अलवर चुनाव में दुर्रू मियाँ की चुनावी रणनीति खुद ने संभाली है ,,,,,इनकी सक्रियता को देखकर ,,राष्ट्रिय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ने आबिद कागज़ी को राजस्थान में चुनावी पर्यवेक्षक बनाया ,फिर उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ पर्यवेक्षण की ज़िम्मेदारी दी ,कई सेमीनार ,,बैठकों का आयोजन ,आबिद कागज़ी के नेतृत्व में दिल्ली में सम्पन्न हुआ ,,कोटा के लिए यह ख़ुशी की बात है के यहां कोटा से जुड़ाव रखने वाले सीधे ,आबिद कागज़ी ,अल्पसंख्यक विभाग में अध्यक्ष बनने वाले दूसरे व्यक्ति है ,पूर्व में अब्दुल सत्तार एडवोकेट ,,प्रदेश संयोजक पद पर कार्य कर चुके है ,जबकि छबड़ा के होने के कारण डॉक्टर अबरार अहमद भी कोटा संभाग की माने जाकर ,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रहे है ,, वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में पहले अमीन पठान ,,फिर मजीद कमांडों को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी देकर सक्रिय किया था ,,आबिद कागज़ी की इस नियुक्ति से कोटा संभाग ,कोटा ,सहित पुरे राज्य में ज़मीनी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है ,,खुद निज़ाम कुरैशी ने आबिद कागज़ी को बधाई देते हुए हर मोर्चे पर मार्गदर्शन करने का आश्वासन भी दिया है ,जबकि अभी कागज़ी युवा भी है ,सक्रिय भी है ,,इनके नेतृत्व में निश्चित पत्र तोर पर पुराने लोगों को साथ लेकर ,नई टीम को जोड़कर ,,पूरे राजस्थान में सत्तापक्ष में होने से ,अल्पसंख्यंकों की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने ,,संगठन में अल्पसंख्यकों की सक्रिय ज़िम्मेदारी तय करने ,,संगठन ,सत्ता में तालमेल के साथ ,जिलेवार ,,प्रदेश स्तर पर ,अल्पसंख्यकों की जो भी समस्याएं है उनका अध्ययन कर ,उनके निस्तारण के प्रयासों में संबंधित लोगों से चर्चा कर ,, पुरानी सभी समस्याओं का समाधान होगा ,,ऐसी प्रदेश के अल्पसंख्यकों को उम्मीदे है ,,आबिद कागज़ी ने सभी को भरोसा दिलाया है के वोह सभी अनुभवी ,ज़िम्मेदार लोगों के साथ मिलकर उनके सुझाव प्राप्त कर ,,बेहतर से बेहतर कार्य करने का सफलतम प्रयास करेंगे ,इसके लिए आबिद कागज़ी ने संगठन के सभी पुराने ,अनुभवी साथियों से भी मार्गदर्शन देने ,सुझाव देने ,मिलकर ज़िम्मेदारी निभाने का आह्वान भी ,किया है ,जो उनकी दरियादिली का प्रारम्भिक नमूना है ,,अल्लाह आबिद कागज़ी के नेतृत्व में ,प्रदेश अल्सपंख्यकों जेन ,,सिक्ख ,बौद्ध पारसी ,,मुस्लिमों को सत्ता में उचित भागीदारी दिलवाये ,,उनकी धार्मिक स्थलों ,वक़्फ़ सम्पत्तियों ,,स्वरोजगार योजनाओं सहित सभी तरह की समस्याओं का समाधान आबिद कागज़ी के नेतृत्व ने जल्द अज़ जल्द बेहतरीन तरीके से करवाए ,,क्योंकि सभी जानते है के आबिद कागज़ी जो सोचते है वोह करके बताते है ,और निश्चित तोर पर उनके नेतृत्व में बेहतर से बेहतर परिणाम सामने आएंगे ऐसी राजस्थान के अल्पसंख्यकों को उम्मीद है ,,भरोसा है ,,एक बार फिर आबिद कागज़ी को इस सफलतम नेतृत्व ,कोटा का नाम रोशन करने के लिए बधाई ,,मुबारकबाद ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...