आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जनवरी 2020

आज जब इंसान का इंसान से दुश्मनी का दौर है , समाज ,, धर्म ,जाति के नाम पर नफरत की दीवारे है ,तब ,कोटा की एक नहर में

आज जब इंसान का इंसान से दुश्मनी का दौर है , समाज ,, धर्म ,जाति के नाम पर नफरत की दीवारे है ,तब ,कोटा की एक नहर में , हिन्दू भाई की मोटरसाइकल संतुलन बिगड़कर गिर जाने पर ,एक अनजान मुस्लिम शख्स शानू , न जाति न धर्म ,सिर्फ इंसानियत ,इंसानियत का नारा बुलंद करने के लिए ,नहर में कूदता है ,बदक़िस्मती से , नहर की सफाई नहीं ,होने उसमे खरपतवार कंजी होने से वोह उसमे तेराक होने पर भी फंस जाता है ,, वोह दूसरे शख्स को बचाने की कोशिश में चाहे अपनी जान गवा देता है ,लेकिन एक हौसला ,एक मोह्हब्ब्त का पैगाम वर्तमान हालातों में छोड़ जाता है ,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पंकज मेहता ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने आज इस मामले में कोटा जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा से ,,मृतक शानू के परिजनों को अधिकतम आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने ,और ,मदद के हौसले ,जज़्बे को सलाम के लिए , छब्बीस जनवरी ,गणतंत्र दिवस पर ,मरोणोपराणात उसके जज़्बे को सेल्यूट कहने के लिए उसके परिजनों को सम्मानित करने की भी मांग की ,है ,, इस संबंध में राजस्थान के संवेदन शील मुख्यमंत्री महोदय को भी पत्र लिखकर ,राज्य ,स्तरीय समारोह में ,ऐसे जज़्बे की हौसला अफ़ज़ाई करने की मांग की गयी है ,,,एडवोकेट आबिद अब्बासी ,,अख्तर खान अकेला
श्रीमान अशोक जी गहलोत साहिब
मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान सरकार जयपुर
विषय ,,,कोटा में अनजान व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश में नहर में कूद कर मृत्यु हो जाने वाले शानू के परिजनों को हौसला देने ,आर्थिक सहायता दिलवाने के क्रम में ,
आदरणीय ,,
सादर वन्दे ,
नव वर्ष शुभम ,,अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र सरलीकरण के आदर्श प्रक्रिया के लिए धन्यवाद ,बधाई ,शुक्रिया ,,
आदरणीय ,, राजस्थान के कोटा में नहर के किनारे चल रहे एक मोटरसाइकल सवार को संतुलन बिगड़ कर नहर में गिरता देख ,एक अनजान शख्स ,,जो ,कोटा किशोरपुरा थाना क्षेत्र स्थित साजिदेहड़ा निवासी शानू खान था ,वोह उसकी जान बचाने इंसानियत के जज़्बे के साथ कूद ,पढ़ा शानू यूँ तो तैराक ,था ,लेकिन खुदा को कुछ और ही मंज़ूर था ,शानू तो उस अनजान शख्स को बचाने के लिए नहर में कूदा था , लेकिन शानू जहाँ नहर में कूदा ,,वहां कंजी होने से वोह उस में फंस गया और तेर नहीं सका ,,वोह तो इंसानियत का धर्म निभाते हुए ,अनजान शख्स की जान बचाने निकला था ,लेकिन वोह खुद भी मोत के आगोश में सो गया ,,,दूसरों की जान बचाने का जज़्बा रखने वाले शानू का शव आज ,कोटा पुलिस और गोताखोरों ने बरामद किया है ,आदरणीय यूँ तो यह एक सामान्य घटना है ,लेकिन एक शख्स जो ,खुद मुसलमान है ,एक हिन्दू भाई को ,तकलीफ में देखकर ,नहर में बहता देखकर ,कड़कड़ाती सर्दी में ठंडे पानी में ,नहर में कूद पढ़ता है ,,बदक़िस्मती से चाहे वोह ,उस शख्स को बचा नहीं सका हो ,,खुद मौत के आगोश में सो गया हो ,लेकिन वोह एक सबक़ ,एक हौसला देकर गया है ,, हर वक़्त किसी भी तकलीफ में रह रहे शख्स की मदद का जज़्बा उसने सिखाया है ,शानू के एक दिन पहले घर में लड़का पैदा हुआ था ,उसके पास एक तरफ घर पहुंचने का फोन था ,दूसरी तरफ , एक बेबस लाचार मोटरसाइकल सवार के नहर में गिरने से उसे बचाने की कोशिश ,शानू ने मोटर साइकल सवार को बचाने की ज़िम्मेदारी चुनी ,,ऐसे में एक गरीब परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया,, ,माता पिता ,,लाचार ,बेबस हो ,गए ,जवान पत्नी विधवा और एक की बच्ची यतीम हो गयी ,,घटना दिल हिला देने वाली है ,सबक़ सिखाने वाली है ,लेकिन आदरणीय यह एक सबक़ है ,दूसरों के लिए मोटिवेशनल कार्य है ,इस काम के लिए हौसला देने के लिए ,शानू , विधवा ,उसके पिता को ,,हौसलों के साथ भरपूर आर्थिक मदद तो तत्काल मिलना ही चाहिए ,साथ ही ,,इस मामले में ,,शानू के हौसले को सेल्यूट ,सलाम करते हुए ,,मरणोपरांत उसके हौसले को ,उसकी विधवा के माध्यम से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ,,उसे राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत भी करवाया जाए ,ताकि वर्तमान हालातों में जब समाजों में रंजिश है ,नफरत है ,गुस्सा है ,मौक़ापरस्ती है ,तब ,यह इंसानियत ज़िंदा है ,, इंसानियत को ज़िंदा रखने वाले की चाहे मोत हो गयी हो ,लेकिन उसके इस जज़्बे ,इस हौसले को तो ,सेल्यूट के साथ , इक्कीस तोपों की सलामी के साथ ,सम्मानित किया ही जाना चाहिए ,,
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
महासचिव ह्यूमन रिलीफ सोसायटी
2 थ 15 विज्ञाननगर कोटा राजस्थान 324005
मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...