आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जनवरी 2020

राजस्थान में दलित , अल्सपंख्यक ,,हिन्दू मुस्लिम , सद्भाव ,क़ौमी एकता की आवाज़ बने ,केबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक मामलात राजस्थान सरकार ,सालेह मोहम्मद का आज 44 वां जन्म दिन

राजस्थान में दलित , अल्सपंख्यक ,,हिन्दू मुस्लिम , सद्भाव ,क़ौमी एकता की आवाज़ बने ,केबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक मामलात राजस्थान सरकार ,सालेह मोहम्मद का आज 44 वां जन्म दिन है ,वोह इसके पूर्व भी ,सबसे कम उम्र के निर्वाचित विधायक रहने का रिकॉर्ड बना चुके है ,,सालेह मोहम्मद का जन्म 1 फरवरी 1977 को जैसलमेर में सिंधी परिवार के नामचीन समाजसेवी ,गाज़ी फ़क़ीर के यहाँ ,हुआ ,,सालेह मोहम्मद वर्तमान में राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात के केबिनेट मंत्री ,पोखरण से विधायक है ,,सालेह मोहम्मद को उनकी सालगिरह पर दिली मुबारकबाद ,बधाई ,,जी हाँ दोस्तों ,,जैलसमेर सहित आसपास के इलाक़े में लगातार समाजसेवा क्षेत्र से जुड़कर ,कृषक ,मजदुर ,दलित ,अल्पसंख्यकों सहित सभी सर्व समाज के लिए क़ौमी एकता का आइकॉन बनकर ,,संघर्ष करने वाले ,भाई सालेह मोहम्मद ,राजस्थान के अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों की उम्मीद ,आवाज़ है ,जबकि अशोक गहलोत सरकार में ,,रीढ़ वोट बैंक ,का आइकॉन होने से उन्हें राजस्थान के हर क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें है ,,,मुस्लिम सिंधी समाज के सालेह मोहम्मद ,,प्रसिद्ध समाजसेवी ,दबंग ,संघर्षशील ,शोषित उत्पीड़ितों को ,अपनी जान की बाज़ी लगाकर हर हाल में इंसाफ़ दिलाने वाले शेर दिल ,सम्मानित ,,गाज़ी फ़क़ीर के सुपुत्र है ,उनकी परवरिश में संघर्ष ,समाजसेवा ,,इन्साफ के लिए जंग ,,धर्म मज़हब ,समाज ,,जाति ,,भाषा के भेदभाव से ऊपर उठकर ,सर्वसमाज की ख़िदमतगारी शामिल है ,,इसीलिए भाई सालेह मोहम्मद ,छात्र जीवन से ही ,,आम लोगों के ह्ति संघर्ष कार्यों में जुटे है ,सालेह मोहम्मद एक मज़दूर को ,पसीना सूखने से पहले उसकी मज़दूरी दिलवाने के लिए ,,हर संघर्ष को तैयार रहे ,तो तपती धूप में अन्नदाता किसान भाइयों द्वारा ,,उपजी फसल के साथ किसी ने भी अन्याय किया तो उसके खिलाफ , सालेह मोहम्मद ने मोर्चा खोलकर ,किसानों को उनका हक़ दिलवाया है ,जबकि सीमाओ के आसपास रहने के कारण ,उन्होंने हमेशा वतन से वफादारी निभाते हुए ,हर नाज़ुक मोड़ पर ,देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाया ,तो युवाओं में राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा फूंकने के लिए कार्यक्रम चलाये ,इतना ही नहीं सालेह मोहम्मद ,ने धर्म मज़हब की दीवारें ,अपने मज़हब की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए ,,सभी मज़हबों का मोहब्बत और खुलूस से सम्मान किया ,हर वर्ग ,हर समाज के ,त्योहारों ,कार्यक्रमों ,मज़हबी कार्यक्रमों में उनके साथ शामिल होकर ,,उन्हें अपने परिवार का निकटतम सदस्य होने का अहसास दिलाया है , यही वजह है के पोखरण ,विधानसभा ,जैसलमेर ज़िले सहित आसपास के सभी इलाक़ों में ,, इनकी लोकप्रियता के चलते ,इनके चुनाव में तो एक तरफा कांगेस की जीत है ही सही ,लेकिन आसपास के इलाक़ों में ,,विधानसभा ,पंचायत ,जिला परिषद ,नगरपरिषद चुनाव ,सहित सहकारिता व् अन्य चुनाव में भी इनके समर्थन का बोलबाला रहने से ,,एक तरफा जीत का माहौल रहता हैं ,इनकी लोप्रियता की पराकाष्ठा ही कही जायेगी के जब यह ,केबिनेट मंत्री बनकर अपने ग्रह ज़िले में गए ,तो वहां जश्न ,,उत्सव ,मेले जैसा माहौल था ,पूरा इलाक़ा ,लाखों लोगों की भीड़ से अटा पढ़ा था ,,इस क्षेत्र के हर शख्स के चेहरे पर ख़ुशी ,,आँखों में आदर भाव ,हाथों में फूल मालाएं ,,दिल में इनके क्षेत्र सहित राजस्थान भर के अल्पसंख्यकों के कल्याण ,,विकास ,उनके साथ प्रतिनिधित्व इन्साफ की उम्मीद थी ,,,सालेह मोहम्मद अपने इस मिशन में ,अब तक जो प्रयास करते रहे है ,उसमे काफी सफल भी रहे है , सालेह मोहम्मद ने मंत्री बनते ही , अपने मंत्रालय की नब्ज़ टटोली ,इसकी कमज़ोरियों को सुधारा ,,अलग अलग क्षेत्रों में जाकर वरिष्ठ लोगों के अनुभव जाने ,,एक विशेषज्ञ ,अनुभवी अधिकारीयों की टीम को अपने मंत्रालय में स्थान दिया ,,अशोक गहलोत के नेतृत्व में गाँधीवादी विचारधारा के तहत ,,पूरी निष्ठा ,,ईमानदारी से ,अपने विभाग की रिपोर्ट तैयार कर ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया और अशोक गहलोत ने इस मामले में मदरसा शिक्षा ,,उर्दू विषय की भर्तियों ,पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी कार्यक्रम ,,वक़्फ़ पुनर्गठन ,,हज आवेदन सफतम प्रक्रिया ,,अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र सरलीकरण नीति ,,हर ज़िले में हॉस्टल संचालन नियमों के सरलीकरण की शुरुआत की ,अभी वोह आगामी बजट में महत्वपूर्ण सुझावों ,सुविधाओं ,घोषणाओं के लिए ,दिन रात ,अपने विशेषज्ञ टीम के साथ ,कार्ययोजना तैयार करने में जुटे है ,,,,सालेह मोहम्मद प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के नेतृत्व में संगठन की मज़बूती के लिए ,,संगठन के संघर्ष के लिए हमेशा उनके निर्देशों की पालना में अव्वल रहने के प्रयासों में जुटे है ,और इनके क्षेत्र में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस बेहतर से बेहतर साबित कर खुद को साबित कर दिखाया है ,,,,,सालेह मोहम्मद कहते है ,,,कोई जाति ,,कोई धर्म ,,कोई व्यक्ति ,छोटा ,,बढ़ा नहीं होता ,,,सिर्फ उसके कर्म छोटे बढे होते है ,यही उसकी पहचान होते है ,,ऐसी शख्सियत जो कहने को ,सिंधी मुसलमान है ,,एक कृषक है ,एक व्यवसायी है ,,,लेकिन कुछ खास से भी कहीं बहुत ज़्यादा खास है यह शख्सियत ,जो हिन्दू समाज के लोग ,मज़दूर ,,कृषक ,इन्हे अपने दिलों की धड़कन कहते है ,सालेह मोहम्मद इनके संघर्ष ,इनके सेवाभावी नेतृत्व के कारण ,, सर्वसमाज में सर्वाधिक लोकप्रिय शख्सियत है ,,,यह लोगों के दिलों की धड़कन भी ,है तो ,वर्तमानं हालातों में नफरत के इस माहौल में क़ौमी एकता का एक संगम है ,तो अल्सपंख्यकों में ,मुस्लिम ,सिख ,जेन ,क्रिश्चियन ,बौद्ध पारसी ,समाज की एक उम्मीद ,,भी है ,, केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को उनके जन्म दिन पर ,दिली मुबारकबाद ,बधाई ,,अल्लाह से दुआ के वोह आम लोगों के बीच ,ऐसे ही ,उनके दिलों के दिल की धड़कन बनकर ,,उनके संकटमोचक बने रहे ,उनकी उम्मीद ,उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक कामयाब ,,ईमानदार ज़रिया बने रहे ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...