आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2019

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ,राजस्थान में आगामी वित्तीय वर्ष में ,शराबबंदी की घोषणा कर ,खुद को गांधीवादी साबित कर दिया ,है ,,,

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ,राजस्थान में आगामी वित्तीय वर्ष में ,शराबबंदी की घोषणा कर ,खुद को गांधीवादी साबित कर दिया ,है ,,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत ने कहा ,,वोह व्यक्तीगत रूप से शराबबंदी होने के पक्ष में होने से ,,राजस्थान भर में ,शराब बंदी को लेकर एक यात्रा निकालने का कार्यक्रम बना रहे थे जो अब अग्रिम कार्ययोजना तक स्थगित कर दिया गया है ,,राजस्थान में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत ,हाल ही में कांग्रेस गठबंधन से पाली ज़िले की बाली विधानसभा से ,,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन प्रत्याक्षी थे ,लेकिन विकट हालातों में वोह कुछ वोटों के अंतर् से चुनाव हार गए थे ,वोह कहते है में चुनाव हारा हूँ ,हौसला नहीं हारा हूँ ,बाली विधानसभा ,पाली ज़िले सहित राजस्थान की जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर वोह संघर्ष के लिए हर समय तैयार है ,, होटल ,पर्यटन उद्योग के सुपर स्टार उम्मेद सिंह चम्पावत ,एक कुशल व्यवसायिक शख्सियत होने के साथ ,सेवाभावी ,उदार ह्रदय भी है ,यही वजह के वोह अपने कार्यक्षेत्र में ,आम लोगों के दिलों पर राज कर रहे है ,, आजा भी शिक्षा ,बेरोज़गारी ,गरीबी उन्मूलन ,बेघरों को घर देने ,,किसानों को उनका हक़ दिलवाने के लिए , उम्मेद सिंह चम्पावत लगातार शासन के सम्पर्क में है ,,उम्मेद सिंह चम्पावत वर्तमान हालातों में भाजपा ,उसके मंत्री ,प्रधानमंत्री योजनाबद्ध तरीके से जो नफरत का माहोल बना रहे है ,उससे देश की साख अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार गिर रही है ,,चम्पावत कहते है ,नादान के हाथ में केंद्र सरकार का उस्तरा चला गया है ,वोह अपनों की ही गर्दन काटने में लगे है ,,देश की राष्ट्रिय विकास दर निरंतर गिर रही है ,,,उद्योग बंद हो रहे है ,,महंगाई आसमान पर है , आम जनता को लूटने के लिए टेक्स ,,मोबाइल ,पेट्रोल ,रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ों के दाम अनावश्यक बढाए जा रहे है ,आम जनता के टेक्स का रुपया केंद्र सरकार मूर्तियों में ,,स्मारकों में ,हवाईयात्राओं ,विदेश यात्राओं में खर्च कर रही है ,,यह देश की जनता के साथ धोखा है ,,, उम्मेद सिंह चम्पावत वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहते है ,के राजस्थान में कुछ हालात बदले है ,चम्पावत कहते है ,राजस्थान में केंद्र सरकार की आर्थिक मदद पक्षपात पूर्ण रवय्ये के कारण रुकी हुई है ,फिर भी ,राजस्थान में अशोक गहलोत का कुशल प्रबंधन के कारण ,किसानों को उनका हक़ मिला है ,,अस्पतालों में जांचों में रियायत है तो ज़रूरत मंदों को मुफ्त दवा भी दी जा रही है , चम्पावत कहते है ,,अशोक गहलोत का फोकस क़ानून व्यवस्था सुधारने ,शिक्षा योजना लागू करने ,गरीबो के उत्थान के साथ भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की तरफ है ,यही वजह है ,अशोक गहलोत द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस को पूरी छूट देकर फ्री हेंड करने से रोज़मर्रा आम जनता को प्रताडित करने वाले अधिकारियों को सबक़ सिखाते हुए रंगे हाथो पकड़ रहे है ,,,चंपावत कहते है कोटा औद्योगिक नगरी , पर्यटन नगरी के साथ , देश की सबसे बढ़ी शिक्षानगरी है , वोह कहते है , कोटा को केंद्र और राज्यसरकार को संयुक्त योजना बनाकर , अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा हब बनाने की कार्ययोजना की क्रियान्विति पर सकारात्मक प्रयास करना चाहिए ,,उम्मेद सिंह चम्पावत राजस्थान में शीघ्र ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक प्रादेशिक सम्मेलन बुलाकर , राष्ट्रिय स्तर के नेताओं को भी निमंत्रित करने जा रहे , चम्पावत कहते है ,पंचायत चुनाव में भी जहां आवश्यकता है वहां गठबंधन प्रत्याक्षी होना चाहिए ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थांन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...