बहुत खूब साहिब ,मुद्दे भटकाने ,जनता को ,बहकाने बरगलाने ,,में आपका कोई
मुक़ाबिल नहीं ,,खेर ,,क्या करे ,,,,लेकिन कड़वा सच तो यही है ,छह सालों में
,देश में राजा बने कार्यकाल के छह सालों में ,अगर आप जितनी ताक़त इन सो
कोल्ड ,बिल ,चुहे के बिल नहीं , लोकसभा ,राजयसभा के वैधानिक बिल पारित
करवाने की जुगत में लगा रहे है ,अगर इससे आधी ताक़त भी आप ,,देश के सभी
बेरोज़गारो के लिए रोज़गार गारंटी बिल ,देश के सभी भूखो को रोटी देने के लिए
हर शख्स को भरपेट खाना देने वाला बिल , भ्रष्टाचार रोकने वाला
कठोर बिल ,,जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही का बिल ,बलात्कारियों ,
भ्रष्टाचारियों को हर तरह के चुनाव से रोकने ,पार्टियों में जुड़कर
पदाधिकारी बनने से रोकने का बिल लाते ,,उद्योगपतियों के खिलाफ सभी
देशवासियों को रोज़गार देने की बाध्यता का बिल लाते ,,टेक्स में जो
विसंगतियां है इसे रोकने का बिल लाते ,,लूट खसोट के खिलाफ बिल लाते ,
नफरतबाज़ों के खिलाफ बिल लाते , पत्रकारिता ,,ओरिजनल पत्रकारिता को संरक्षण
देने ,उत्साहवर्द्धन देने ,चमचे चापलूस भोपुओं ,पेड़ पत्रकारों को सज़ा
देने का बिल लाते ,मान्यता प्राप्त राजनितिक पार्टियों के राष्ट्रिय
अध्यक्ष ,प्रदेश अध्यक्ष ,जिला अध्यक्षों को अपने कार्यायल में दस से पांच
बजे तक बैठकर नियमित हाज़िर रहकर समस्याए सुनने का बिल लाते , लोकसभा
,,विधानसभा ,,मन चाहे तरीके से मूड आये जब बुलाने और सांसदों ,विधायकों
के अनुपस्थित रहने ,साथ ही किसी महत्वपूर्ण मतदान के वक़्त रूपये लेकर
वाकआउट करने के खिलाफ बिल लाते ,विधानसभा ,लोकसभा ,,एक साल में कमसे कम आठ
महीने तो नियमित चलवाने ,,देश की समस्याओं पर चर्चा कर ,,चिंतन मंथन कर
,कोई व्यवस्थाएं लागू करवाने का बिल लाते तो आप हीरो हो जाते ,,लेकिन इससे
कुर्सी नहीं मिलती ,इससे तो गरीबों की दुआए और अपने ही लोगों की बुराई
मिलती ,,,पत्रकारों की चमचागिरी नहीं मिलती ,आलोचना मिलती ,,पार्टियों के
नेताओं के गुलदस्ते नहीं मिलते ,बुराइयां मिलती ,फिर भी जनता की दुआए तो
मिलती जो हर किसी के नसीब में नहीं है ,,आप खुद बता दीजिये अब तक के आप
द्वारा पारित बिल का कोई भी फायदा आम जनता के किसी सदस्य को मिला है तो
बता दीजिये ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)