आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2019

*सीएम गहलोत आज से दो दिवसीय हाड़ौती के दौरे पर*

*सीएम गहलोत आज से दो दिवसीय हाड़ौती के दौरे पर*
*- कोटा सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम*
*कोटा.*
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार से दो दिवसीय कोटा संभाग के दौरे पर रहेंगे. हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की बेटी के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गुरुवार को हेलीकॉप्टर से सीधे बारां पहुंचेंगे. उनके साथ प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे भी रहेंगे. विवाह समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बारां से सड़क मार्ग से कोटा आएंगे. मुख्यमंत्री कोटा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद शुक्रवार सुबह 9:00 बजे हेलीकॉप्टर से ही जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
*हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे स्वागत*
विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का कोटा सर्किट हाउस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों के लिए विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...