आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 नवंबर 2019

राजस्थान सहित हाड़ोती संभाग ,खासकर कोटा क्षेत्र में ,,दस्तकारों को एक जुट कर ,उनके कल्याण ,उत्पादन ,गुणवत्ता ,पर ध्यान देने की आवश्यकता है

राजस्थान सहित हाड़ोती संभाग ,खासकर कोटा क्षेत्र में ,,दस्तकारों को एक जुट कर ,उनके कल्याण ,उत्पादन ,गुणवत्ता ,पर ध्यान देने की आवश्यकता है ,, इस क्षेत्र के शिल्पकार ,दस्तकारों के लिए केंद्र सरकार अगर विशेषज्ञ योजनाए लागू कर ,इस कार्य में लगे दस्तकारों की हौसला आफज़ाई करे ,तो इनके द्वारा उत्पादित वस्तुए ,,कोटा साड़ी ,चूड़े ,मूर्तियां ,पत्थर तराशी सहित सभी तरह के दस्तकारों को पंख लग सकते है ,और देश भर में ही नहीं पुरे विश्व में यहाँ की दस्तकारी कला का डंका बज सकता है ,,आज यहाँ कोटा में भारतीय दस्तकार महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष मोहम्मद रईस इदरीसी ने अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय अध्यक्ष ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,संभागीय उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह टाक ,,वरिष्ठ कोंग्रेसी ,समाजसेवक आज़ाद नागरा से विशेष चर्चा के दौरान यह उद्गार प्रकट किये ,,,,अख्तर खान अकेला ,,आज़ाद नागरा ,गुरमीत टाक ने इदरीसी को कोटा हस्त शिल्प कलाकारी के मामले में चर्चा के दौरान कहा के कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट इस मामले में गंभीर है ,,कोटा में शांति धारीवाल के निर्देशों पर हस्तशिल्प कलाकारों की उत्पादित कलाकृतियों को प्रोत्साहित करने के लिए हाटबाजार बनाया है ,,यहां हस्तशिल्प बाज़ार भी लगाया जाता रहा है ,,लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है हालात यह है के ,के कोटा साडी ,कोटा चूडा उद्योग ,मिटटी के बर्तन ,, मूर्तिकला ,कालीन उद्योग ,सहित कई उद्योग सीमित हो गए है ,, केंद्र सरकार में राजस्थान के हस्तशिल्पियों के लिए कोई विशिष्ठ योजना नहीं है ,, मोहम्मद रईस इदरीसी ने ,लोकसभा अध्यक्ष कोटा के सांसद ओम बिरला के होते हुए राजस्थान खासकर कोटा ,हाड़ोती के हस्तशिल्प प्रतिभाओं की उपेक्षा पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपेक्षा की ,के जब शान्तिधारीवाल ने हाटबाजार का इंफ्रा स्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिया है ,, तो फिर ओम बिरला को कोटा के सांसद होने के नाते ,,हस्तशिल्पकारियों की प्रतिभाओं के कल्याण ,उनके उत्पादों को अंतररास्ट्रीय पंख लगाने की कार्ययोजना तैयार करना चाहिए ,,मोहम्मद इदरीसी के साथ ,समाजसेवक जुबेद खान बब्बन भाई भी मौजूद रहे ,बब्बन भाई ,,बुलंदशहर में निजी तोर पर ,इनके पिता के कार्यकाल से मधुसूदन गोशाला संचालित कर रहे ,है ,,उक्त गोशाला के गो उत्पाद ,दूध ,दही ,घी ,मक्खन ,छाछ वगेरा का ,बब्बन भाई व्यापार नहीं करते ,,,इसी क्षेत्र के सुपात्र गरीब ,ज़रूरतमंदों को मुफ्त सेवा के रूप में उपलब्ध कराते है ,, मोहम्मद इदरीस ,शिला दीक्षित सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ,केंद्र सरकार में फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य भी रह चुके है ,, आज़ाद नागरा ,,गुरमीत टाक ने कोटा आगमन पर इनका स्वागत सत्कार किया ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...