आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2019

,आज बचपन केंद्र के सरकार निशाने पर है

अल्पसंख्यक यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ अली के आह्वान पर आज नेहरू उद्यान में ,,भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर पूर्व संध्या में एक गोष्टी आयोजित की , गोष्ठी में सोसाइटी की तरफ से सभी ने ,, प्रदेश कांग्रेस समिति अख्तर खान अकेला का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया ,,,,,गोष्ठी की अध्यक्षता सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ने की जबकि ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कोटा संभाग के चेयरमेन एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस समिति रहे ,,,,गोष्टी के पूर्व पोलायकला सरपंच पुष्पेंद्र सिंह एवं दिलीप सिंह ने नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ,, गोष्ठी में बोलते हुए अख्तर खान अकेला ने कहा ,,जिस बचपन को बचाने और सम्मान देने के लिए पंडित नेहरू ने अभियान चलाया था ,,आज बचपन केंद्र के सरकार निशाने पर है ,वर्तमान सरकार ने देश के बच्चो के कल्याण उनकी सुरक्षा के लिए कोई क़दम नहीं उठाये है ,उलटे बच्चे स्कूल ,,घर ,,बाज़ारों में असुरक्षित हो गए है ,खासकर बेटियां खौफ के माहौल में जी रही है ,,,रईस खान सुल्तानपुर पूर्व उप प्रधान ने कहा ,,पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोटा ऋणी है ,,कोटा बैराज जो आज कोटा संभाग ही नहीं पुरे राजस्थान की खुशहाली की वजह बना है ,यहां पंडित नेहरू ने इस कोटा बैराज को निर्मित कर कोटा के विकास का सपना देखा था ,,यहाँ आज फसले लहलहा रही है ,,उद्योग है ,,बिजली उत्पादन है ,,,मौसम का संतुलन है ,,सुन्दर मनोरम घाटियां है ,,रोज़गार के अवसर है ,,यह सब सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू की इस कोटा को देंन है ,,उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र सरकार कोटा के लिए वरदान बने इस बाँध की मरम्मत भी नहीं करा पा रही है ,,यहां तक के चम्बल का प्रदूषण और गन्दगी भी वर्तमान केंद्र सरकार साफ़ करवा पाने में असफल है ,,गोष्ठी में सभी उपस्थित लोगो ने देश के वर्तमान क़ानूनी हालातो पर जताई ,,गोष्ठी में देश में रूपये के अवमुल्यन विदेश निति में सरकार का पिछड़ जाने पर भी गंभीर चिंता जताते हुए कहा गया ,पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जिस तरह से देश के कर्णधार बच्चों को मोटिवेशन कार्यक्रम के साथ ,देश की कमान सौंपने के लिए तैयार किया था ,आज देश के नौजवानों को नफरत के माहौल में घसीटा जा रहा है ,किसान रो रहे ,है मज़दूरों को रोज़गार नहीं है ,प्रॉपर्टी जिन्होंने खरीद ली है ,उसके भाव निरंतर गिर रहे है ,विकास की योजनाए ठप्प हो गयी है ,सरकार अपने सारे संस्थान जिओ की पहल के बाद निजीकरण के नाम पार गिरवी रख रही है और इस इण्डिया जैसा दौर देश में फिर से शुरू हो गया है ,,,गोष्ठी के माध्यम से सभी ने आह्वान किया के नौजवान पंडित नेहरू की सोच पर चले ,बच्चे मन के सच्चे होते है ,मन के सच्चे रहकर देश के हालातों को जाने और वर्तमान देश के हालातों को फिर से पंडित नेहरू के विकसित ,विकासशील ,सुरक्षित ,जय जवान जय किसान के बुलंद नारे वाला ,,मेरा भारत महान बनाये , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...