क़लम और क़लमकार कभी रिटायर नहीं होते ,,अभिव्यक्ति जवान रहती है ,अलफ़ाज़ हर
उम्र मै क़लम और उँगलियों के इशारे पर थिरकते है ,,जी हाँ यह साबित किया है
,,नौजवान क़लमकार सेवानिवृत संयुक्त निदेशक जनसम्पर्क अधिकारी भाई डॉक्टर
प्रभात कुमार सिंघल ने ,,भाई प्रभात कुमार सिंघल को ,सेवानिवृत हुए आज पुरे
छह साल हो गए ,,लेकिन माशाअल्लाह ,,, क़लम में वही जवानी ,क़लम में वही
रवानी ,अल्फ़ाज़ों में वही गर्माहट ,,लेखन की वही नोजवान शैली ,और दिन चर्या
में वही जवानी ,,स्वाभिमान , विनम्रता ,,अपनापन ,प्यार मधुरता ,,,यही वजह
है के प्रभात कुमार सिंघल आज ,ऐतिहासिक तथ्यों ,इमारतों ,मज़हबी इमारतों
,मंदिर ,मस्जिद के विशेषज्ञ डॉक्टर लेखक है ,कोटा ,अजमेर सहित देश भर्मण के
लिए पर्यटकों के लिए विशेषज्ञ लेखक है ,,,अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए
इनकी पुस्तके ,भारत भर्मण के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है ,उनके लेखक ,,
आलेख ज्ञानवर्धक है ,पुस्तकों का प्रकाशन महत्वपूर्ण है ,यही वजह रही है की
,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी साहित्य सेवी
एवं वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट लेखक सम्मान से इस छ साल की सेवानिवृत्ति के बाद
भी ,,रचनात्मक लेखन कार के लिए दिया गया है ,,भाई डॉक्टर प्रभात कुमार
सिंघल की सेवा निवर्ती के आज 6 वर्ष पूर्ण हुए है ,1 मार्च 1079 में सहायक
जनसम्पर्क अधिकारी से कोटा में सेवा शुरू कर 31 अक्टूबर 2 013 को जयपुर से
संयुक्त निदेशक पद से सेवा निवृत्तहुए ,इनके सेवा काल में इन्होने बहतरीन
जनसम्पर्क कार्य के लिए कोटा,उदयपुर,जयपुर में सेवाएं दी, कई बार
सवाईमाधोपुर, बुंन्दी, बारां,झालवाड़ जिलों का अतिरिक्त कार्यभार लंबे समय
तक सम्भाला।Apro, PRO एवं Assitt Director पदों पर कोटा जिला प्रशासन
द्वारा सम्मानित हुए इनके द्वारा लिखित ,राषट्रीय,राज्य,स्थानीय
पत्र-पत्रिकाओं में 3000 से अधिक विविध विषयों पर लेख,फीचर प्रकाशित होते
रहे है ,डॉक्टर प्रभात सिंघल ,100 से ज्यादा स्मारिकाओं का प्रकाशन हो चुका
,,इनकी सेवा निवर्ती के बाद 6 वर्ष में पुस्तको में प्रमुख पुस्तक ,, ऐसा
देश है मेरा-भारत भृमण।आराध्य तीर्थ-भारत के सन्देर्भ में।राजस्थान के
आस्था स्थल-धार्मिक पर्यटन ,अतुल्य अजमेर-विश्व स्तरीय पहचान।कोटा एक
विहंगम दृष्टि।यशो राजस्थान- प्रकाशनाधीन
ऐसी है हमारी रंग बिरंगी बूंदी-प्रकाशनाधीन।भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा हिंदी सेवी सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिक पर्यटन लेखक पुरस्कार से सम्मानित।डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल कहते है ,,मेरा विचार है सेवानीवर्ती के बाद कि ऊर्जा का उपयोग समाज हित मे करना चाहिए। निरंतर सक्रिय रहे। सक्रिय रहने के लिए जरूरी है कुछ लक्ष्य तय करें और उन्हें पाने के लिए इच्छाशक्ति के साथ पूरा करें।डॉक्टर पभात कुमार सिंघल ने ढाई वर्ष तक पाक्षिक today eye समाचार पत्र का प्रकाशन किया। डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने परिवार ,समाज की ज़िम्मेदारियों के साथ ,देश के लिए ,, लेखन क्षेत्र के लिए समय को कैसे बहुपयोगी और रसदार बनाये इसके अनूठे उदाहरण पेश किये है ,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने पुलिस मामले में डॉक्टरेट की उपाधि हांसिल की है ,,, इनके द्वारा लिखित पुस्तक ,प्रकाशनों को ,राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला ,सहित कई कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ,अधिकारी ,,समाजसेवक ,पत्रकार प्रशंसा कर चुके है ,मुझे बेहद ख़ुशी है के ऐसी महान हस्ती के पारिवारिक भाईचारे के संबंधो के चलते , इनके मार्गदर्शन में इनके साथ लिखित पुस्तकों में मुझे भी सहलेखक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,मेरे भाई डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के हौसले को सलाम ,सेल्यूट ,क़लम की जवानी ,क़लम की रवानी ,क़लम की ताक़त यूँ ही ज़िंदाबाद रहे ,आबाद रहे ,,इस नौजवान लेखक के लिए बस छह साल के सदुपयोग के अनूठे ,अनुकरणीय उदाहरण के लिए यही दुआ है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
ऐसी है हमारी रंग बिरंगी बूंदी-प्रकाशनाधीन।भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा हिंदी सेवी सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिक पर्यटन लेखक पुरस्कार से सम्मानित।डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल कहते है ,,मेरा विचार है सेवानीवर्ती के बाद कि ऊर्जा का उपयोग समाज हित मे करना चाहिए। निरंतर सक्रिय रहे। सक्रिय रहने के लिए जरूरी है कुछ लक्ष्य तय करें और उन्हें पाने के लिए इच्छाशक्ति के साथ पूरा करें।डॉक्टर पभात कुमार सिंघल ने ढाई वर्ष तक पाक्षिक today eye समाचार पत्र का प्रकाशन किया। डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने परिवार ,समाज की ज़िम्मेदारियों के साथ ,देश के लिए ,, लेखन क्षेत्र के लिए समय को कैसे बहुपयोगी और रसदार बनाये इसके अनूठे उदाहरण पेश किये है ,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने पुलिस मामले में डॉक्टरेट की उपाधि हांसिल की है ,,, इनके द्वारा लिखित पुस्तक ,प्रकाशनों को ,राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला ,सहित कई कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ,अधिकारी ,,समाजसेवक ,पत्रकार प्रशंसा कर चुके है ,मुझे बेहद ख़ुशी है के ऐसी महान हस्ती के पारिवारिक भाईचारे के संबंधो के चलते , इनके मार्गदर्शन में इनके साथ लिखित पुस्तकों में मुझे भी सहलेखक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,मेरे भाई डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के हौसले को सलाम ,सेल्यूट ,क़लम की जवानी ,क़लम की रवानी ,क़लम की ताक़त यूँ ही ज़िंदाबाद रहे ,आबाद रहे ,,इस नौजवान लेखक के लिए बस छह साल के सदुपयोग के अनूठे ,अनुकरणीय उदाहरण के लिए यही दुआ है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)