आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अक्तूबर 2019

करवाचौथ पर ,सभी माताए ,सभी बहने ,,उनके पतियों को ,दिली मुबारकबाद

करवाचौथ पर ,सभी माताए ,सभी बहने ,,उनके पतियों को ,दिली मुबारकबाद ,, बधाई ,,,बस एक इल्तिजा ,अपने पतियों से करवाचौथ के तोहफे में ,ईमानदारी ,,क़ौमी एकता का पैगाम ,भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग ,ओरिजनल राष्ट्रवाद ,नफरत के खिलाफ मोहब्बत का माहौल ,ज़रूर मांगिये ,खासकर नेताओं ,सरकारी अधिकारीयों ,व्यापारियों की पत्नियों को ,ईमानदारी से अपनी ड्यूटी ,अपनी सियासत ,अपना कारोबार करने की शपथ भी लिवाइये ,अभी बहनों को माताओं को ,,हेलमेट देने की प्रेरणा के पोस्टर दिए गए ,स्वागत योग्य क़दम है ,लेकिन पुलिस पत्नियों से भी गुज़ारिश है ,वोह ट्रेफिक में लगे अपने पतियों से ,ट्रेफिक के सभी क़ानून सभी धाराओं की पालना ईमानदारी से करने की प्रेरणा करे ,हेलमेट की धारा है ,लेंकिन सीट बेल्ट का भी क़ानून है ,ओवरलोड ,,निजी बसों की मनमानी ,,मिनीबस ,ऑटो ,टेम्पो ,मिनीडोर सहित दूसरे वाहनों के ठहराव संचालन ,नो एन्ट्री , सड़कों की मरम्मत,स्पीड ब्रेकर , अतिक्रमण मुक्त सड़के ,कांच की तरह बनी सड़के ,टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत ,खासकर सड़कों से आवारा जानवरों को हटाकर कार्यवाही करने का भी क़ानून है ,ज़्यादा दुर्घटनाओं के कारण दूसरे होते है ,एक गली में ,एक छोटी सड़क पर तीस किलोमीटर की रफ्तार से जाने वाला मोटरसाइकल सवार बिना हेलमेट के दुर्घटनाग्रस्त नहीं होता ,वोह दुर्घटनाग्रस्त होता है ,टूटी सड़कों ,,,,ऊबड़खाबड़ रास्तों ,आवारा जानवरों के उत्पात ,,अतिक्रमण से सिमटी सड़के ,कॉमर्शियल वाहनों का बेतरतीब संचालन ,,सड़कों के दोनों तरफ ,मुख्य चौराहों ,मार्गों पर दृष्टिभृम पैदा करने वाले ,सड़क क़ानून के खिलाफ लगे विज्ञापनों से भर्मित होकर भी दुर्घटनाये होती है ,दुर्घटना के प्रमुख कारण पहले खत्म करे ,सड़के ठीक करवाए ,ऊबड़खाबड़ नियम विरूद्ध बने स्पीड ब्रेकर ठीक करवाए ,फिर हेलमेट की बात करने ,सीट बेल्ट की बात करे ,अपना काम ईमानदारी से करे ,क्योंकि सड़क दुर्घटना से हेलमेट बचने का एक प्रोपोगंडा है ,चालान बनाकर लोगों को परेशांन करने का ज़रिये है ,सड़के ठीक होंगी तो हेलमेट की अनिवार्यता है ,ट्रेफिक क़ानून के सभी पहलु , सभी धाराएं जो किताब में लिखी हैं उन्हें भी लागू करों ,वोह धाराएं शोपीस के लिए नहीं बनी है ,सो प्लीज़ बहनों ,, माताओं यह जागरूकता ज़रूर लाने के लिए अपने कर्तव्यबद्ध शोहर से कहे और हेलमेट के नाम पर अनावश्यक प्रताड़ना न हो ऐसा पैगाम भी उन्हें दीजियेगा प्लीज़ ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...