एक हस्ती है ,के मिटती नहीं हमारी ,वरना बरसों से दुश्मन रहा है ,दौर ऐ
ज़माना ,, में तो ख़ाक हूँ फिर भी ,कुछ बात ही ऐसी है के लोग , मुझे कभी सीने
से ,कभी माथे पर लगा लेते है ,, जी हाँ दोस्तों ,में बात कर रहा हूँ
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ,बारां ज़िले के प्रभारी ,ज़मीनी हक़ीक़त से
जुड़े ,,कार्यकर्ताओं में हर दिल अज़ीज़ , कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कन बने
,भाई नईमुद्दीन गुड्डू की जिनका 15 सितम्बर को योम ऐ पैदाइश का दिन है ,,,
नईमुद्दीन गुड्डू को उनके इस योम ऐ पैदाइश पर दिली मुबारकबाद
,,बधाई ,, नईमुद्दीन गुड्डू की शख्सियत भी ,गेंद की तरह है ,जितना दबाओगे
इतनी ही उभरती है ,इतनी ही निखरती है ,, देहात क्षेत्र में ज़मीन से जुड़े
बनियानी सरपंच के रूप में ,ऐतिहासिक कार्य करवाने के बाद ,नईमुद्दीन गुड्डू
विकट हालातों में भी ,अपनी लोकप्रियता के दम पर कार्यकर्ताओं की मदद से
जिला परिषद के सदस्य बने ,,जिला प्रमुख के उम्मीदवार रहे ,फिर लाडपुरा
विधानसभा क्षेत्र में ,,कांटे की टक्कर के मुक़ाबले पर ,,कांग्रेस के
प्रत्याक्षी के रूप में मज़बूती दिखाई ,केथून नगर पालिका की रणनीति बनाकर
,,कांग्रेस का बोर्ड बनाकर ,केथून में इतिहास रचा ,जबकि जिलापरिषद चुनाव
,पंच ,सरपंच ,कृषि उपजमंडी समिति ,जिलाप्रमुख ,प्रधान ,उपप्रधान के चुनावी
रणनीति में , इनकी ज़मीनी ताक़त की वजह से ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के
पक्ष में मज़बूती दिखाई ,, नईमुद्दीन गुड्डू प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव
और बारां ज़िले के प्रभारी होने के कारण ,वहां पंचायत ,निकाय चुनाव में
कांग्रेस की जीत के पुरोधा साबित हुए है ,, नियमित रूप से अपने कार्यालय
में कार्यकर्ताओं की सम्मान के साथ ,सुनवाई उनकी समस्याओं का निस्तारण का
प्रयास ,,बेबाक छवि , निर्भीक निष्पक्ष मिजाज़ ,,ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ताओं
के दिलों पर राज करने वाले नेता होने से ,नईमुद्दीन गुड्डू दूसरे नेताओं से
अलग छवि रखते है ,नईमुद्दीन गुड्डू को उनकी योम ऐ पैदाइश पर दिली
मुबारकबाद ,बधाई , कामयाबी की बेशुमार दुआएं ,, अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)