कोटा में क़ानूनी ज्ञान के महासागर ,,वरिष्ठ वकील अब्दुल रहीम एडवोकेट का कल
आकस्मिक निधन हो गया ,,चंद्रघटा जामामस्जिद के पास स्थित शहर ऐ खमूशा में
उनके आखरी सफर के बाद ,उनके सोयम की फातिहा कोटा विज्ञाननगर में हुई
,,,अब्दुल रहीम एडवोकेट 86 वर्ष के थे ,उनके पुत्र अब्दुल नासिर गुड्डू है
,,,छत्रपुरा स्थित दारुलउलूम मदरसे विज्ञाननगर के पास स्थित उनके निवास पर
,फातिहा का कार्यक्रम भी हुआ ,,,अब्दुल रहीम कोटा के प्रतिभावान छात्र के
रूप में थे ,उन्होंने कोटा से ही स्नातक की डिग्री पास
की और कोटा में ही वकालत करने लगे ,,अब्दुल रहीम के साथ कोटा शहर क़ाज़ी
अनवार अहमद भी पढ़े है ,,,अब्दुल रहीम कोटा के प्रख्यात क़ानून विद में से एक
थे ,पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनेश चतुर्वेदी इनके क़ानूनी ज्ञान के क़ायल थे
,राजस्थान सरकार में कोटा जिला न्यायधीश के समक्ष सरकार की पैरवी के लिए
सर्वाधिक समय क़रीब पंद्रह साल लोक अभियोजक और सरकारी अभिभाषक के रूप में
कार्य करने का उनका अपना अनुभव रहा था ,,इनके कार्यकाल में एक भी
भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे ,सरकारी मुक़दमों की पैरवी गंभीरता और क़ानूनी
व्यवस्थाओं के साथ नियमित होने का अपना रिकॉर्ड है ,,,,अब्दुल रहीम एडवोकेट
मुस्लिम पर्सनल क़ानून ,,,सिविल प्रक्रिया संहिता ,,पुराना किराया क़ानून
,,आर्बिट्रेशन सहित कई क़ानूनों में महारत रखते थे ,अब्दुल रहीम ने विधि
महाविद्यालय में कई सालों तक गेस्ट लेक्चरार के रूप में भी विधि के छात्रों
को क़ानूनी ज्ञान दिया है ,,बाल हितकारी समिति के भी अब्दुल रहीम सक्रिय
सदस्य रहे है ,,विर्विवाद ,क़ानून के हर फन में माहिर अब्दुल रहीम एडवोकेट
पिछले दिनों बीमार होने के बाद इलाज करा रहे थे ,कल अचानक उन्होंने अंतिम
सांस ली ,अब्दुल रहीम एडवोकेट को सजल आँखों से उनके ,मित्र परिवारजनों ,खुद
कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने अंतिम बिदाई दी ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)