आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जुलाई 2019

आप भारत के प्रमुख है ,आपसे भारत को ,भारत के लोगों को बहुत से भी ज़्यादा बहुत उम्मीदें है

आदरणीय लोकसभा अध्यक्ष ,, महामहीम राष्ट्रपति महोदय ,, आदरनीय प्रधानमंत्री को लिखा गया मेरा पत्र ,, सहमत हो या असहमत , प्लीज़ बताइए,,परम आदरणीय आदाब अर्ज़ है
एक इल्तिजा स्वीकार कीजिये ,,
विषय ,,,सांसद ,विधायक ,भारत के संविधान में सभी को साथ लेकर चलने की शपथ लेकर नफरत ,पक्षपात ,संविधान की भावना के विपरीत बयांन देने वालों की लोकसभा ,राज्यसभा ,विधानसभा ,विधानपरिषद की सदस्य्ता रद्द कर ,,मुक़दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के क्रम में ,संदर्भ ,सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन के भाजपा व्यापरियों के बहिष्कार का वाइरल वीडियो ,,
आदरणीय ,
आप भारत के प्रमुख है ,आपसे भारत को ,भारत के लोगों को बहुत से भी ज़्यादा बहुत उम्मीदें है ,,भारत में संविधान ,क़ानून ,भावनाये ,सौहार्द तार तार करने वाले आम आदमी तो जेल में होना ही चाहिये , लेकिन भारत के विधान ,भारत की भावना ,सौहार्द के खिलाफ अगर कोई सांसद ,,विधायक , विधानपरिषद सदस्य ,गरिमामयी पद पर बैठा व्यक्ति अगर ,ऐसी कार्यवाही करे तो उसे सबक़ मिलना ज़रूरी है ,,आदरणीय हाल ही में समाजवादी पार्टी से कैराना लोकसभा विधायक हसन ने देश की भावना ,देश के क़ानून ,देश के संविधान ,और खासकर लोकसभा में संविधान की भावना की सुरक्षा करने ,सभी का साथ रखने की जो शपथ ली जाती है ,उसका खुला उलंग्घन किया है ,भारत में शपथ अधिनियम ,है ,शपथ लेकर झूंठ बोलने पर ,उस शपथ को तोड़ने पर सज़ा के प्रावधान के क़ानून है ,,नाहिद हसन ने भी आदरणीय के समक्ष लोकसभा सदस्य के रूप में जो शपथ ली है ,इस बयांन से उसका खुला उलंग्घन किया है ,,आदरणीय इस तरह की बयान बाज़ी ,,सांसदों ,,विधायकों के लिए रोज़मर्रा की बात हो गयी है ,साम्प्रदायिक सौहार्द ,बिगाड़ने ,लोगों की आज़ादी ,छीनने ,,भावनाये आहत करने ,,देश के क़ानून और संविधान को तोड़ने के बयान निर्वाचित लोगों के रोज़मर्रा प्रकाशित हो रहे है ,,,नाहिद हसन ,सांसद महोदय ने कहा है ,के ,,लोग भाजपा समर्थित दुकानदारों ,व्यापारियों से सामान न खरीदे ,,आदरणीय यह बयान देश के लोकतंत्र ,देश की आज़ादी के लिए खतरनाक से भी ज़्यादा खतरनाक है ,,,लोकप्रितनिधित्व अधिनियम ,शपथ अधिनियम ,देश का संविधान कहता है के कोई भी व्यक्ति अपनी मर्ज़ी से किसी भी पार्टी का समर्थक ,वोटर हो सकता है ,लेकिन निर्वाचित होने के बाद ,या हारने के बाद कोई भी व्यक्ति ,ऐसे किसी पार्टी के प्रति समर्पित ,समर्थक कार्यकर्ता ,के बहिष्कार ,,व्यापारिक बहिष्कार की बात भी नहीं कर सकता ,ऐसा करना अपराध है ,लेकिन ऐसा भारत के निर्वाचित सांसद ने ,आपके समक्ष सभी को साथ लेकर चलने की शपथ लेकर ,लिखित में हस्ताक्षर कर किया है ,ऐसे में ऐसे सांसद नाहिद हसन की लोकसभा सदस्य्ता तुरंत खत्म की जाए ,,इतना ही नहीं इनके खिलाफ भारत के शपथ अधिनियम ,,झूंठी शपथ लेकर उसका उलंग्घन करने के अपराध सहित ,, सभी भारतीय दंड संहिता सहित दूसरे क़ानूनों की संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर उन्हें दण्डित भी करवाए ,,आदरणीय भविष्य देश के इस लोकतंत्र की स्वतंत्रता को तार तार करने के लिए ,,कोई भी निर्वाचित प्रतिनिधि ,,सांसद ,विधायक ,,विधानपरिषद सदस्य ,राज्यसभा सदस्य ,किसी संवैधानिक पद पर बैठा सदस्य ,,ऐसे बयान जारी न करे ,अगर ऐसे बयांन जारी करे तो तुरंत उनकी बर्खास्तगी हो ,तुरंत उन्हें जेल भेजा जाए ऐसा सख्त क़ानून तुरंत बनाया जाए ,ताकि देश को विखंडित करने ,देश को कमज़ोर करने ,देश के संविधान को तोड़ने ,,शपथ लेकर उसे तोड़ने वालों के खिलाफ भारत एक मज़बूत इन्साफ करने वाला देश साबित हो सके ,,,अख्तर खान अकेला 2 थ 15 विज्ञाननगर महासचिव ह्यूमन रिलीफ सोसायटी ,विज्ञाननगर मैन रोड 324005 कोटा राजस्थान मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...