आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जुलाई 2019

भाजपा जनप्रतिनिधि बजट मे स्मार्ट मीटर बिन्दु को पढे ध्यान पूर्वक,फिर जारी करे कोई बयान-गौतम लोगों मे भ्रांतियॉ फैलाने से बाज आये भाजपा

भाजपा जनप्रतिनिधि बजट मे स्मार्ट मीटर बिन्दु को पढे ध्यान पूर्वक,फिर जारी करे कोई बयान-गौतम
लोगों मे भ्रांतियॉ फैलाने से बाज आये भाजपा
कोटा/11 जुलाई 2019/आज कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राखी गौतम ने बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत द्वारा जारी बजट मे शहरी क्षेत्रों मे 80,000 वितरण ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना करने का बिन्दु शामिल हैं। चूकिं भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त बिन्दू का सही अर्थ समझने से पूर्व ही लोगो मे भ्रांतियॉ फैलाना एवं बयान जारी करने तक मे कोई सोच-विचार तक नही किया गया।
गौतम ने बताया कि उक्त बजट बिन्दु मे स्मार्ट मीटर का असल मतलब प्रति ट्रांसफार्मर पर एक-एक स्मार्ट मीटर की लगाने से हैं। जिससे की विभाग को ऑनलाईन माध्यम से जयपुर मे यह मालूम हो सके की किस-किस क्षेत्र मे कितनी-कितनी विघुत की खपत हो रही। साथ ही उस ट्रांसफार्मर से निकलने वाले समस्त कनेक्शनो की विघुत का कुल उपभोग कितना-कितना हो रहा हैं। जिसके माध्यम से विघुत की होने वाली चोरी पर रोकथाम लगाई जा सकें। जो कि राज्य सरकार की जागरूकता की अहम पहल हैं जैसा कि आज विधानसभा मे उर्जा मंत्री श्री बी0डी0 कल्ला एवं यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल से मौखिक मुलाकात करके बताया गया।
ज्ञात रहे की कोटा शहर मे केईडीएल विघुत कम्पनी की जन्मदाता भाजपा सरकार हैं। स्मार्ट मीटरो मसले मे मेरे द्वारा प्रांरम्भ से ही विरोध किया गया हैं। स्मार्ट मीटर के विरोध हेतु मेरे द्वारा अनेक बार धरना प्रदर्शन जैसे अनेक क्रिया कलाप सम्पन्न किये जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...