आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जून 2019

महिला अपराधों की रोकथाम के लिए स्पेशल यूनिट्स का गठन

*राजस्थान सरकार के आज के महत्वपूर्ण फैसले*👇
● गहलोत कैबिनेट ने सर्क्युलेशन से किये 11 फैसले
●सहायक आवासीय आयुक्त विमल शर्मा की सेवा का एक्सटेंशन
31 मार्च 2020 तक करेंगे काम
पहले ही हो गया था एक्सटेंशन
अब कैबिनेट से ली मंजूरी
●आयुर्वेद परिषद के बारे में नियम संशोधन को दी मंजूरी, इससे जुड़े सेवा नियम को किया मंजूर
● अनुकंपा नियुक्ति लेने वालों को सीएम गहलोत की सौगात
अनुकंपा नियुक्ति पाने वालों की ग्रेड पे में भारी इजाफा, 1300-2800 के बजाय 3200-3600 हुई ग्रेड पे,
अब 3600 ग्रेड पे तक की मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति, पहले 2800 ग्रेड पे तक की ही सेवा में होती थी अनुकंपा नियुक्ति,
●विधवा से रिक्त पद को योग्य परित्यक्ता से भरा जाएगा, इसी तरह परित्यक्ता से रिक्त पद को विधवा से भरा जा सकेगा,
निःशक्त संतान को तीसरी संतान की गणना में नहीं करेंगे शामिल
पहले कुछ ही सेवाओं में था ऐसा,
अब सारी सेवाओं में किया गया ऐसा , राज.वेरियस सर्विस रूल्स-2018 और रेग्यूलेश्न 2018 में संशोधन का अनुमोदन
●राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग में प्रमोशन के लिए छूट
अब 4 वर्ष के बजाय 2 वर्ष किया अनुभव,
सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद से ऑब्जर्वर बनने के लिए दी छूट,
अब राजस्व मंडल से नहीं कलक्टर स्तर पर जिलेवार पदोन्नति सुनिश्चित
●वरिष्ठ प्रहरी के नए पद सृजन को सीएम की मंजूरी
कारापाल,उप कारापाल के साथ मुख्य प्रहरी के पे लेवल में बढ़ोतरी,
कारापाल के पे लेवल 10 को किया 11,
वहीं उप कारापाल के एल 8 को किया 9,
सीएम ने इन सभी प्रस्तावों को दी मंजूरी
● प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को दी सौगात,
एक जनवरी 2006 से एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का दिया लाभ
जिनकी वेतन वृद्धि 2 जनवरी 2006 से 30 जून 2006 के मध्य उन्ही को मिलेगा लाभ
12 अक्तूबर 2009 के आदेश के तहत मिलेगा लाभ
● पंचायत सहायकों को फ़िलहाल नहीं हटाया जाएगा !
सरकार ने पंचायत सहायकों को दिया आश्वासन,
जल्द होंगे आदेश जारी
●सरकार बनाएगी शांति औऱ अहिंसा विभाग !
विभाग बनाने की संभावना तलाशने में जुटे अफसर, स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा शांति और अहिंसा का पाठ,
●महिला अपराधों की रोकथाम के लिए स्पेशल यूनिट्स का गठन
33 जिलों में अपराधों की रोकथाम के लिए CM ने की थी घोषणा,
वित्त विभाग की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने जारी किए आदेश,
स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट महिला अपराधों की करेगी जांच
● बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत की खबर, ANM-GNM के 17 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
●स्थानीय निकाय चुनाव में वार्डों के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी
-अजमेर में 80 वार्ड
-बीकानेर में 80 वार्ड
-जयपुर में 150 वार्ड
-भरतपुर में 65 वार्ड
-जोधपुर में 100 वार्ड
-कोटा में 100 वार्ड
-उदयपुर में 70 वार्ड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...