आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जून 2019

*कोटा पुलिस ने दबोचा दुल्हन का किडनेपर, दुल्हन और जेवर भी बरामद



कोटा से दुल्हन का अपहरण कर उसे रोडवेज बस में बिठाकर भीलवाड़ा से जयपुर लेकर जा रहा था मोनू पठान। कोटा पुलिस ने रास्ते में धर दबोचा। रविवार सुबह कोटा लेकर पहुंची टीम। सोमवार को कोर्ट में करेगी पेश।
कोटा.
किशोरपुरा थाना स्थित बंजारा बस्ती से दिन दहाड़े अपहरण कर ले जाई गई नवविवाहिता शोभा मेघवाल को कोटा पुलिस ने भीलवाड़ा जयपुर हाईवे पर बरामद कर लिया। अपहृर्ता मोनू पठान उसे रोडवेज बस में बिठाकर भीलवाड़ा से जयपुर ले जाने की फिराक में था। पुलिस टीम ने मोनू पठान से शोभा के जेवर भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।
दिन दहाड़े किया अपहरण
किशोरपुरा के बंजारा कॉलोनी निवासी नंदकिशोर मेघवाल की बीस वर्षीय बेटी शोभा की 21 जून को बडग़ांव निवासी गोलू सिंह नाम के युवक के साथ शादी हुई थी। दो दिन बाद ही शोभा पकफेरा करने मायके आई थी, लेकिन 25 जून को गोलू ने उसे कोर्ट में शादी रजिस्टर कराने के लिए बुलाया। कानूनी कार्रवाई पूरी कर शोभा जब अपनी सहेली निधि और उसके भाई के साथ घर वापस लौट रही थी तभी बंजारा कॉलोनी के बाहर पड़ौस में रहने वाले बदमाश मोनू पठान उर्फ मोनू बिल्ला ने तीनों का बंदूक की नौंक पर दिन दहाड़े अपहरण कर लिया। निधि और उसके भाई को कुन्हाड़ी पर कार से उतार कर मोनू शोभा को लेकर वहां से फरार हो गया था।
टालती रही पुलिस, धमकाते रहे आरोपी
नवविवाहिता शोभा के पिता नवल किशोर मेघवाल ने मोनू पठान के खिलाफ किशोरपुरा थाने में बेटी के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस चार दिन तक अपहरण के आरोपी मोनू पठान को तलाश कर शोभा को बरामद नहीं कर सकी। बेटी का कोई सुराग न लगने से हताश पिता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई तो मोनू पठान की मां और उसके परिजन उन्हें धमकाने घर तक पहुंच गए। मदद का कोई रास्ता न निकलता देख परेशान हाल नवल किशोर को ऐसा धक्का लगा कि शनिवार सुबह करीब छह बजे हार्ट अटैक आ गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। नवविवाहिता बेटी के पिता की मौत की खबर लगते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पहले मोर्चरी और फिर आईजी कार्यालय के सामने शव रखकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ कई घंटे प्रदर्शन किया तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
मोनू पठान गिरफ्तार, दुल्हन बरामद
मामला बिगड़ा देख एएसपी राजेश मील ने शनिवार रात मोनू पठान की धरपकड़ और शोभा की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी। वृताधिकारी एससी एसटी सेल घनश्याम वर्मा को देर रात सूचना मिली कि मोनू पठान भीलवाड़ा और टोंक के बीच कहीं छिपा हुआ है। जहां से वह शोभा को जयपुर ले जाने की फिराक में जुटा है। उन्होंने उसे धर दबोचने के लिए गुमानपुरा थाने के उपनिरीक्षक बाबूलाल पारेता, हैड कांस्टेबल विशाल, कांस्टेबल राकेश और छोटू लाल की टीम को रात में ही भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया। इस टीम को रास्ते में सूचना मिली कि मोनू पठान शोभा को रोडवेज बस में बिठाकर भीलवाड़ा से निकल चुका है। जिसके बाद कोटा पुलिस ने हाईवे पर पडऩे वाले टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर बस को रुकवाया और नवविवाहिता का अपहरण कर्ता को धर दबोचा। पुलिस ने बस से ही शोभा को भी बरामद कर लिया। वृताधिकारी वर्मा ने बताया कि टीम दोनों को सुबह कोटा ले आई। जहां मोनू से पूछताछ चल रही है। उसके सामान की तलाशी के दौरान शोभा के जेवर भी बरामद हुए हैं।
धमकाकर ले गया था
वृताधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान शोभा ने बताया कि मोनू पठान उसे डरा धमका कर बंजारा बस्ती से अपहरण कर ले गया था। पुलिस फिलहाल मोनू पठान से पूछताछ कर रही है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मोनू पठान शोभा का अपहरण कर उसे बीसलपुर ले गया था। जहां उसके हिस्ट्रीशीटर भाई सोनू बिल्ला के मछली पालन और पत्थर के ठेके चल रहे थे। पुलिस ने जब उसके परिजनों से पूछताछ की तो मोनू को लगा कि पुलिस कभी भी उस तक पहुंच सकती है इसलिए वह शोभा को लेकर जयपुर भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और उसे धर दबोचा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...