आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जून 2019

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व कोर्ट सदस्य हाजी अरशान

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व कोर्ट सदस्य ,राष्ट्रिय अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूर्व विधानसभा चुनाव में कोटा ज़िले के बनाये गए प्रभारी हाजी अरशान तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर रहे ,हाजी अरशान ने कोटा में अल्पसंख्यकों की समस्याएं उनके समाधान के प्रयास तलाशे ,,इस क्रम में हाजी अरशान ने अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाक़ात भी की ,,,हाजी अरशान अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सीटी छात्र संघ के दो बार कोर्ट मेंबर निर्वाचित रहे ,है ,,यह कुशल वक्ता है इसीलिए हाजी अरशान को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग हाईकमान इन्हे चुनाव प्रचार के वक़्त अलग अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रभारी बनाकर भी कार्य लेती रही ,है ,राष्ट्रिय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने हाजी अरशान को पूर्व में कोटा ज़िले की सभी विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाकर भेजा था ,बाद में मेरठ ,हरियाणा ,,उत्तरप्रदेश के कई ज़िलों के यह प्रचार प्रभारी रहे ,,हाजी अरशान अपने क्षेत्र में अपने लोगों में हर दिल अज़ीज़ रहे है ,यह हमेशा साक्षरता ,क़ौमी एकता ,शिक्षा को स्वरोज़गार से जोड़ने को अपने अभियान में शामिल रहते है ,,हाजी अरशान हाल ही में मुंबई एक शैक्षणिक सेमीनार कार्यक्रम थे जहाँ से कोटा के हम साथियों ने हाजी अरशान से कोटा रूककर जाने का आग्रह किया जो उन्होंने स्वीकार कर कोटा प्रवास किया ,,हाजी अरशान ने कोटा के कुछ शैक्षणिक इदारों का भी दौरा किया ,,यहाँ की समस्याओं और समाधान के लिए एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए अलग अलग लोगों से मुलाक़ात की उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉक्टर ज़फर से हालात जाने ,अल्पसंख्यकों की समस्याओं उनके समाधान ,कार्यक्रमों को लेकर ,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के संभाग अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला से हालात जाने ,हाजी अरशान ने वक़्फ़ सम्पत्तियों के रख रखाव ,,चार्मिक स्थलों के अधूरे ,बेवजह रुके हुए कार्यों का भी जायज़ा लिया ,हाजी अरशान ने उर्दू फरोग के लिए दूरस्थ शिक्षा कॉलेज के मुफ़्ती शमीम अशरफ से भी उर्दू ,मदरसा तालीम ,,दारुल उलूम और सामूहिक विवाह सम्मेल तोर तरीकों के बारे में जानकारी ली ,,,हाजी अरशान यूथ समस्याओं को लेकर अशफ़ाक़ कुरैशी बाबा ,,,इरफ़ान भाई , तबरेज़ पठान संगठन सचिव देहात कांग्रेस सहित कई साथियो से मिले ,,,,हाजी अरशान अल्पसंख्यक साक्षरता कार्यक्रम ,स्वरोजगार कार्यक्रम के प्रेरक भी है ,वोह अलीगढ़ क्षेत्र में स्कूली मदरसा शिक्षा ,स्वरोजगार शिक्षा के तहत शैक्षणिक संस्थाओं के भी निगराकार है ,, हाजी अरशान अलीगढ युनिवर्सीटी में मुख्य वक्ता ,छात्रनेता के रूप में अपनी अलग ही पहचान रखते है ,यह ऐसी शख्सियत है जो अलीगढ यूनिवर्सिटी में दो बार कोर्ट मेंबर रहे है ,,,कोर्ट मेंबर यूनिवर्सिटी प्रंबधन समिति का महत्वपूर्ण हिस्सा है ,,हाजी अरशान कुशल वक्ता होने से छात्रों का हर बार अपने उद्बोधन से हवा का रुख मोड़ने का हुनर रखते हुए लोकप्रिय वक्ता रहे है ,,,,,हाजी अरशान वर्जिलियस हैरी ,राजेंद्र सलूजा सहित कई अन्य साथियों से भी मिले ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...