कोटा जून। किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से फसली ऋण पेपरलैस करने की दिशा में सोमवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्रवास के दौरान जिला स्तरीय ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि राजस्थान अब सहकारी क्षेत्र में भी डिजिटल क्रांति की ओर तेजी से आगे बढ रहा है। किसानों को सहकारी फसली ऋण समय पर एवं बिना व्यवधान के मिले, इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं वितरण की योजना कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के सदस्य किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से फसली ऋण का वितरण ऑनलाइन कर सकेंगे। किसान को समिति या ई-मित्र केन्द्र पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने इस अवसर पर नांदना ग्राम सेवा सहकारी समिति के किसान तुलसीराम के सहकारी फसली ऋण पोर्टल पर क्लिक करके पंजीयन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास एवं कल्याण के लिए कार्यरत है। इससे किसानों को अब घर बैठे बिना देरी के फसली ऋण मिल सकेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)