आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2019

इस्लामिक कल्चर सेंटर दिल्ली कार्यकारिणी के चुनाव में भाई बदरुद्दीन खान के निर्वाचन होने पर उन्हें बधाई

इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर दिल्ली कार्यकारिणी के चुनाव में भाई बदरुद्दीन खान के निर्वाचन होने पर उन्हें बधाई ,मुबारकबाद ,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी बदरुद्दीन खान बर्नी कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े ,है जबकि सरकारी गैर सरकारी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर ,दलित ,पीड़ित ,शोषितों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रत्यक्ष ,अप्रत्यक्ष संघर्ष करते रहे है ,,,बदरुद्दीन भाई मौलाना आज़ाद नेशनल एकेडमी अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के फाउडंर मेंबर रहे है ,वोह इस प्रथम वाइस चेयरमेन रहकर महत्वपूर्ण कल्याणकारी ,साक्षरता कार्यक्रमों के प्रणेता रहे है ,,इसी तरह से भाई बदरुद्दीन नेशनल वक़्फ़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय भारत सरकार में फाउंडर डाइरेक्टर के साथ प्रथम कार्यकारी निदेशक पद पर रहे है ,इनके कार्यकाल में वक़्फ़ विकास की कई कार्ययोजनाओं को अंजाम दिया गया है ,जबकि केंद्रीय हज कमेटी जब प्रथम बार अल्पसंख्यक मंत्रालय को स्थानान्त्रित की गयी तब यह केंद्रीय हज कमेटी के प्रथम संचालक निदेशक थे ,इनके कार्यकाल में हज यात्रियों के लिए कई रियायते ,सुविधाएं और सुधार के कार्यक्रम हुए ,,भाई बदरुद्दीन राज्यसभा उपाध्यक्ष के निर्जी सचिव रहे है जबकि इन्होने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के निजी सचिव का कार्यभार भी बखूबी संभाला है ,,भाई बदरुद्दीन मणिपुर के पूर्व राजयपाल के मणिपुर राज भवन में विशेषाधिकारी के पद पर भी कार्यरत रहे है ,,बदरुद्दीन भाई विभिन्न अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओ के अनुभवों का लाभ ,समाज के शोषित ,उत्पीड़ित लोगो तक पहुंचाने के प्रयासों में जुटे है ,यह देश भर की समाजसेवी संस्थाओं ,,सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर ,,अल्पसंख्यक कार्ययोजनाओं की क्रियान्विति में आम आदमी कैसे तत्काल लाभान्वित हो इसतरह के साक्षरता कार्यक्रमों के ज़रिये लाभान्वित कार्यक्रमों में जुटे है ,,इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर के वर्तमान चुनाव में भाई बदरुद्दीन सिराज कुरैशी के पेनल से चुनाव मैदान में क्रम संख्या दो पर उम्मीदवार थे ,उक्त चुनाव में कूल 2041 वोट पढ़े जिसमे से अध्यक्ष पद पर सिराजुद्दीन कुरैशी ,1339 वोट लेकर ,,वाइस पप्रेसीडेंट एस एम खान 1036 वोट लेकर , बोर्ड ऑफ़ ट्रस्ट में अबरार अहमद ,,अबुज़र खान ,अहमद रजा ,,जमशेद जेदी ,,शराफतउल्ला ,शमीम अहमद ,कमर अहमद ,,निर्वाचित हुए ,जबकि कार्यकारिणी में सर्वाधिक वोट लेकर भाई बदरुद्दीन खान बरनी ,शहाना बेगम ,,सिकंदर हयात ,,बहार बर्क़ी न्रिवाचित हुए ,,सभी को बधाई ,,मुबारकबाद ,इंडिया ,इस्लामिक कल्चर सेंटर ,देश भर के मुस्लिम समाज के लिए अंतर्राष्ट्रीय सोशल वर्करों के साथ जुड़कर शैक्षणिक ,,रोज़गारोन्मुखी ,आर्थिक सहायता ,,साक्षरता ,,सहित सभी तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के प्रयास करती है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...