आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2019

मेरे देश के अमन परस्त लोगो ,एक सियासत ,तुम्हे क़ातिल ,हिंसक बनाती है ,वही सियासत एक हिंसक को जेल भेजती ,है , अपराधी बनाती है ,

मेरे देश के अमन परस्त लोगो ,एक सियासत ,तुम्हे क़ातिल ,हिंसक बनाती है ,वही सियासत एक हिंसक को जेल भेजती ,है , अपराधी बनाती है ,जबकि दूसरे को पिटने वाला ,,घायल ,या फिर मृतक बना देती है ,कुल  मिलाकर यहाँ अगर ऐसे वातावरण को जन्म देकर ,उस वातावरण को बढ़ावा दिया जाता है ,जिसमे एक ज़ालिम ,एक मज़लूम बनता हो ,जिस वातावरण में खौफ के हालात हो ,,दो निहत्थों को पीट कर ,उन्हें मार कर ,लोग खुद का शौर्य बखान करते हो ,एक बच्चा जेल में जाता है ,एक बच्चा अस्पताल में ,ऐसे  घिनोने वातावरण को बनाने वाले कोई भी गली छाप नेता ,,कोई भी ज़िले का नेता ,राज्य का या राष्ट्र का नेता हो ,ऐसे ,,लोग जो देश को ही देश से लड़ाकर ,एक को अस्पताल ,एक को जेल पहुंचाने की शिक्षा देते हो ,ऐसे लोगो को क्या हमे बायकॉट नहीं करना चाहिए ,इन नेताओं के बच्चे तो ,सांसद ,विधायक ,डॉक्टर ,इंजीनियर बने ,और आम लोगों को उकसाकर ,यह भावनाये भड़काकर ,ऐसे बच्चों को जेल ,या फिर अस्पताल पहुंचवाये ,या फिर मोर्चरी पहुंचवाये ,,क्या ऐसे सियासी विचारधारा से जुड़े लोगों का हमे साथ देना चाहिए ,क्या ऐसे नेता जो किसी भी पार्टी में हो ,,,जो हिंसा का वातवरण बनाते हो ,क्या उन्हें हमे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए ,अपने दिल पर हाथ रख कर देखिये ,ऐसा कोई भी शख्स जो देश के  क़ानून से बढ़ा हो ,जो देश में अराजकता का वातावरण ,हिंसा नफरत का वातावरण बनाता ,हो सुप्रीमकोर्ट ,देश के संविधान को तोड़ने की बात करता हो ,क्या ऐसे लोगो को हमे लोकतंत्र में वोट की ताक़त से सबक़ नहीं सिखाना चाहिए ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...