तिरंगा जान है हमारी ,तिरंगा शान है हमारी ,यह तिरंगा ऊँचा रहे सदा हमारा
,,एडवोकेट सलीम मोहम्मद खान का बस यही एक है नारा ,,,,शाह ब्रादरी के
प्रदेश संयोजक एडवोकेट सलीम मोहम्मद खान की योम ऐ पैदाइश पर उन्हें बधाई
,,मुबारकबाद ,,सलीम मोहम्मद खान बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,संकट मोचक है
,इसीलिए उन्हें आप मालिक है ,,के जुमले के उत्पादक भाई अशोक कालरा ,गुरु
हनुमान के नाम से भी सम्बोधित करते है ,,जी हाँ दोस्तों ,,जवानो में ,जवान
बुज़ुर्गों में बुज़ुर्ग ,,मौज मस्ती का माहौल बनाने वाले भाई एडवोकेट
सलीम खान ,कोटा अभिभाषक परिषद में निर्वाचन प्रक्रिया के वर्षो से सिरमौर
रहे है ,इनके नियंत्रण में कोटा अभिभाषक परिषद के कई दशक के चुनाव हुए ,है
जबकि निर्वाचन कार्य में पारंगत हो जाने के बाद ,सलीम मोहम्मद खान लगातार
कई समाजसेवी संस्थाओ के वार्षिक ,द्विवार्षिक चुनावों के प्रमुख कर्ता
धर्ता बन गए है ,,यूथ कांग्रेस से जुड़कर सलीम मोहमद खान सियासत में सक्रिय
हुए और आज भी कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ,नोटेरी एसोसिएशन के महासचिव पद पर
कार्यरत है ,,सलीम मोहम्मद खान वर्तमान में राजस्थान सरकार में नोटेरी भी
है ,यह राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फेकेल्टी व्याख्याता रहने से विधि के
कई छात्र छात्रों से सीधे जुड़े रहे है ,मुस्लिम विधि ,,हिन्दू विधि
,,फौजदारी क़ानून ,राजस्व क़ानून के बारे में आज भी विधि के छात्र छात्राये
इनका मार्गदर्शन लेते ,है ,कोटा जिला अदालत में कई साल सलीम मोहम्मद खान
राजकीय अधिवक्ता ,,लोकअभियोजक पद पर भी कार्य करते रहे है ,,इनके कार्यकाल
में अधिकतम मुल्ज़िमों के खिलाफ सकारात्मक साक्ष्य ,पैरवी होने से उन्हें
कठोर दंड इनकी पैरोकारी की वजह से मिला है ,कोटा संभागीय आयुक्त ,राजस्व
न्यायालयों में भी सलीम मोहम्मद खान सरकार के मुक़दमों में पैरोकारी करते
रहे है ,इनके कार्यकाल में सरकार की राजस्व भूमि ,चरागाह भूमि पर से क़ब्ज़े
हठाने के कई मुक़दमे इनकी विधिक पैरवी के चलते सरकार के पक्ष में निस्तारण
हुए है ,,सलीम मोहम्मद खान ,अभिभाषक परिषद कोटा की सभी रचनात्मक ,,आंदोलन
कारी गतिविधियों में अग्रिम रहते है ,,वोह कई समाजसेवी संस्थाओ से जुड़े है
,जबकि शाह समाज के यह प्रदेश स्तरीय नेतृत्व होने से लगातार शाह समाज के
कारोबार ,,उनके उत्थान को लेकर फिक्रमंद रहे ,है ,,अभी छत्तीस समाजो को
भूखंड आवंटित करने के बाद ,,कुछ समाजो को भूखंड नहीं देने से सलीम मोहम्मद
खान सरकार से खफा है और इनके नेतृत्व वाले समाज सहित सभी समाजो को एकत्रित
कर सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाये हुए है ,,,सलीम मोहम्मद खान यूँ
तो एक वकील ,एक इंजीनियर पुत्र के होनहार पिता है ,लेकिन सच तो यह है ,,के
यह खुद अभी नौजवान है ,तरुण है ,,इनकी खुशमिजाज़ी ,,हंसने हंसाने का मिजाज़
इन्हे आज भी इक्कीस साल से ज़्यादा का नौजवान बनाये हुए है ,,ऐसे बहुमुखी
प्रतिभा के धनी भाई सलीम मोहम्मद खान को उनकी योम ऐ पैदाइश पर पुरखुलूस बधाई
,,मुबारकबाद ,,खुशियों ,,सह्तयाबी ,,कामयाबी की बेशुमार दुआएं ,लेकिन एक
बात है ,लच्छे मिया की चटनी ,ग्राइंडर से इनका कोई ताल्लुक़ नहीं ,है चाहो
तो महेश शर्मा वकील साहब से पूंछ लीजिये ,रामगोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट साहब
से पूंछ लीजिये ,वैसे सलीम भाई एडवोकेट के पास एक पारस है जो लोहे को भी
सोना बना देने में माहिर है उनसे ही पूंछ लीजिये ,,बधाई मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)