आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 सितंबर 2018

ऐसा देश है मेरा ,,भारत भृमण ,,लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल का अविश्वसनीय सफलतम प्रयास

ऐसा देश है मेरा ,,भारत भृमण ,,लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल का अविश्वसनीय सफलतम प्रयास है ,जो उन्होंने अथक प्रयासों के बाद यह सम्भव किया है ,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,कोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने ,,,,,ऐसा देश है मेरा भारत भृमण ,,पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा ,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल द्वारा लिखित यह पुस्तक पर्यटकों के लिए उपयोगी और प्रतियोगी परीक्षा छात्र छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक है ,, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस अवसर पर देश भर के 35 राज्यों जिनमे 29 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेश शामिल है ,सभी राज्यों की पर्यटन जानकारियां ऐतिहासिक महत्व के साथ कम शब्दों में क्रमवार लिखकर प्रकाशित करने का कमाल डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल द्वारा जिस बुद्धिमता से किया है इसके लिए वह बधाई के पात्र है ,पुरस्तक विमोचन के मौके पर लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने कहा के उक्त पुस्तक को हिंदी भाषी पर्यटकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रकाशित किया गया है ,उन्होंने बताया पुस्तक में ज्ञानवर्धक ,उपयोगी जानकारियों को देखते हुए अंतरराष्ठ्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रकाशक डेलटन पब्लिशिंग हाउस दिल्ली द्वारा एक विशेष अनुबंध के तहत इसे प्रकाशित किया ,है पुस्तक में उत्तर से लेकर दक्षिण ,पूरब पश्चिम राज्यों ,ज़िलों की क्रमवार जानकारियां उपलब्ध कराई गयी है ,जिसमे प्रमुख राज्यों ,प्रमुख ज़िलों की स्थापना ,ऐतिहासिक महत्व ,भौगोलिक व्यवस्थाएं ,,क्षेत्रीय संस्कृति ,,वेशभूषा ,,परम्पराये ,त्योहारों ,पर्यटक स्थलों सहित आवश्यक सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रकाशित करने का प्रयास किया है ,,पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में संचालन करते हुए अख्तर खान अकेला ने कहा 332 पृष्ठ की इस पुस्तक में डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने बहुपयोगी जानकारियां में भरकर गागर में सागर भरने की कहावत को चरितार्थ किया है ,अख्तर खान अकेला ने कहा उक्त पुस्तक की बाज़ार में काफी डिमांड होने से अब पुस्तक को प्रकाशक द्वारा ऐमेज़ॉन ,,फिलिपकार्ड जैसी ऑनलाइन विक्रय कंपनियों द्वारा भी की जा रही है ,,अकेला ने लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल का परिचय देते हुए कहा ,डॉक्टर सिंघल 34 वर्षो तक राजस्थान सुचना जनसम्पर्क विभाग में अधिकारी रहे वोह जनसम्पर्क के कार्यों में पारंगतता के साथ ,अपना समय लेखन कार्य में भी बिताते रहे ,डॉक्टर सिंघल ने ,राजस्थान पुलिस प्रशासन ,,जैसे गंभीर मुद्दे पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है अकेला ने लेखक का परिचय देते हुए कहा डॉक्टर सिंघल ने सो से अधिक पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन किया है ,जबकि दो हज़ार से भी ज़्यादा आलेख और विभिन्न विषयों पर एक दर्जन से भी अधिक पुस्तके इनके द्वारा लिखी गयी है जो बहुउपयोगी साबित हुई है ,,डॉक्टर सिंघल तीन बार जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित भी हो चुके है ,,इनका लेखन कार्य ब्लॉग ,ट्वीट ,,व्हाट्सअप ,फेसबुक ,सोशल मिडिया सहित सभी पत्र पत्रिकाओं के लिए बदस्तूर जारी है ,,,कार्यक्रम में जांबाज़ पत्रिका के सलीमुर्रहमान ,खिलजी ,,स्वतंत्र पत्रकार के डी अब्बासी विशेष तोर पर उपस्थित थे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...