राजस्थान में कांग्रेस के संघर्षशील नेतृत्व युवा दिलों की धड़कन ,बुज़ुर्गो
की आँखों के तारे ,,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता के लिए राजस्थान
की उम्मीद बने ,सचिन पायलेट को आज उनके जन्म दिन पर दिली ,मुबारकबाद बधाई
,केरल में बाढ़ के हालातो से मची तबाही उनके ज़हन में है इसीलिए उन्होंने
उनके जन्म दिन पर किसी भी तरह के जश्न से इंकार किया है ,,,,,,राजस्थान में
कांग्रेस का विजय विमान ,राहुलगांधी के निर्देशानुसार ,अशोक गहलोत के
मार्गदर्शन में ,,कामयाब पायलेट बनकर सचिन पायलट ही उढ़ायेंगे ,,हाल ही में
होने वाले अलग अलग राज्यों के विधानसभा चुनाव में , तैयारियों को लेकर
,,राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ,राजस्थान में कांग्रेस के मज़बूत
नेतृत्व ,,उचित मार्गदर्शन के लिए अशोक गहलोत ,प्रभारी अविनाश पाण्डे की
पीठ भी थपथपाई है ,विदित रहे ,,राजस्थान में विकट परिस्थितियों में जब
कांग्रेस बीस पर सिमटी थी ,तब सचिन पायलेट ने अपने वरिष्ठ अशोक गहलोत सहित
अन्य नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त कर ऐसा चमत्कारिक जादुई करिश्मा दिखाया
,के कुछ महीनों बाद ही चार विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को चार में से तीन
विधानसभा सीटों पर,, करारी हार का मुंह देखना पढ़ा ,मुख्यमंत्री वसुंधरा के
ग्रह ज़िले झालावाड़ में नगरपालिका चुनाव में ,,उनके घर में घुसकर ,चुनाव
हराया और कांग्रेस का बोर्ड गठित करवाया ,यही हाल मुख्यमंत्री के पुत्र के
संसदीय क्षेत्र बारां ,अंता की नगरपालिकाओं में हुआ ,,कोटा में ऐतिहासिक
रूप से कई सालों बाद पहली बार जिला प्रमुख कांग्रेस का निर्वाचित हुआ ,सचिन
पायलेट के नेतृत्व में लत लगातार कार्यक्रम हुए ,,आंदोलन हुए ,किसानो के
हक़ में उन्हें न्याय दिलवाने के लिए पदयात्राएं ,प्रदर्शन ,,सभाये आयोजित
की गयी ,संगठन को मज़बूती देने के लिए संगठनात्मक ढाँचे को विकसित किया गया
,प्रकोष्ठ ,विभाग गठित कर उनसे बैठके आयोजित कर उन्हें कांग्रेस को मज़बूत
करने के लिए निर्देशित किया गया ,हर विकट परिस्थिति में सचिन पायलट के
नेतृत्व में कांग्रेस मज़बूत बनकर उभरी है ,हाल ही में दो लोकसभा उप चुनाव
में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई जबकि एक विधानसभा मांडलगढ़ में भी
कांग्रेस की विजय पताका फहराई गयी ,,भाजपा सरकार की हर नाकामयाबी के खिलाफ
सचिन पायलेट के नेतृत्व में पंचायत स्तर ,,नगरपालिका स्तर ,,,विधानसभा
,लोकसभा ,जिला ,क़स्बा ,,स्तर पर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन हुए ,खासकर दलितों
,,किसानो को इंसाफ दिलाने को लेकर आंदोलनों पर फोकस किया ,सचिन पायलेट ने
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का दिल से सम्मान
किया ,,उनका लगातार मार्गदर्शन प्राप्त किया ,,राहुल गाँधी के
निर्देशानुसार ,प्रदेश में हर कार्यक्रम समर्पण भाव से चलाये ,हाल ही में
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक रिचार्ज
फार्मूला साबित हुआ है ,जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदों के चुनावों
में पारदर्शिता रही ,,पुरे भारत में सर्वप्रथम राजस्थान में सचिन पायलेट
के नेतृत्व में प्रदेश सदस्यों की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से ,राहुल
गाँधी के राष्ट्रिय अध्यक्ष निर्वाचन पर सर्वसम्मत फैसला लेकर ,,राष्ट्रिय
अध्यक्ष निर्वाचन ,राष्ट्रिय कार्यसमिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए अधिकृत
किया गया ,राजस्थान में सचिन पायलेट के नेतृत्व में कांग्रेस मुखर हुई है
और फिर से खोई हुई प्रतिष्ठा कांग्रेस ने हांसिल की ,,है ,इधर राजस्थान के
ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रिय स्तर कार्यक्रमों में व्यस्त है
,,पुरे देश में कांग्रेस को मज़बूत और व्यवस्थित करना उनकी ज़िम्मेदारी है
,वोह इस कार्यक्रम को बखूबी अंजाम दे रहे है ,लेकिन राजस्थान में भी उनका
पूरा दखल बना हुआ है ,क्योंकि अशोक गहलोत की पुरानी साख ,उनकी कल्याणकारी
योजनाए ,,बीमारों ,मरीज़ों ,गरीबों ,वृद्धों ,किसानों ,दलितों
,,अल्सपंख्यकों ,,बेरोज़गारो ,,महिलाओं के लिए जो कल्याणकारी योजनाए थी
सुवनिधाये थी राजस्थान का ,,विकास रहा है ,,,उन्ही सब योजनाओं को गिना कर
कांग्रेस मज़बूत हो रही ,,है अशोक गहलोत ,,सचिन पायलेट के लगातार मर्दर्शक
,पथप्रेरक बने है ,वोह राष्ट्रिय स्तर पर व्यस्त होने के बाद भी राजस्थान
में अपना जुड़ाव लगातार बनाये हुए है ,उनके निर्देशों की भी सचिन पायलेट
लगातार पालना कर रहे है ,,सभी जानते है राजस्थान सहित मध्य प्रदेश
,,छत्तीसगढ़ राज्यों में तो कांग्रेस की सरकार पक्की ,,है ,लोकसभा में भी
राहुल गाँधी के नेतृत्व में अशोक गहलोत का जादुई चमत्कार लगातार चल रहा है
और अगले प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गाँधी ज़िंदाबाद होने वाले है ,,ऐसे
माहौल में अशोक गहलोत देश में कांग्रेस प्रबंधन और केंद्र सरकार के संचालन
में एक बढ़ी शक्ति के रूप में उभर रहे है ,एक फौजी का बेटा ,,एक फौजी सचिन
पायलेट कांग्रेस के बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए कामयाब
कमांडर की तरह अपनी फौज के साथ जनता के संघर्ष मैदान में है और जनता का दिल
जीत कर फिर से राजस्थान में कांग्रेस ज़िंदाबाद का सपना पूरा करना अब अब
उनकी ज़िम्मेदारी है ,,,इसके लिए वोह एक समर्पित कांग्रेस सैनिक की तरह दिन
रात एक कर ,,राजस्थान की धरती पर अपनी विश्वसनीय सैनिक टीम के साथ कांग्रेस
ज़िंदाबाद की जंग के मैदान में कूद पढ़े है ,,सचिन पायलेट आज ही के दिन सात
सितम्बर को वर्ष उन्नीस सो सतत्तर में जन्मे उनका लालन पालन सियासी माहोल
में हुआ पिता राजेश पायलेट केंद्र में मंत्री और प्रधानमंत्री राजीव गांधी
के पारिवारिक मित्र थे ,,माँ खुद विधायक थी ,,सचिन पायलेट का प्रधामंत्री
के परिवार से ,,गांधी परिवार से विश्वास का रिश्ता रहा है ,,राहुलगांधी और
सचिन साथ साथ खेले है तो सोनिया गांधी ने भी सचिन को गोद में खिलाया है
सहारनपुर उत्तर प्रदेश में जन्मे सचिन ने दिल्ली से बी ऐ फिर एक साल का
मार्केटिंग कोर्स किया इसके बाद यु एस ऐ से उन्होंने एम बी ए की डिग्री ली
,,सचिन ने माँ के पेट से सियासी हुनर सीखे तो इनके खून में फौजी का होसला
रहा और इसीलिए सचिन पायलेट केंद्र में मंत्री रहते हुए पहले ऐसे मंत्री थे
जिन्हे फौज में लेफ्टीनेंट की उपाधि यानी कमीशन दिया गया ,,सचिन ने अपने
पिता का सपना पूरा किया अब वोह जनता का सपना पूरा करना चाहते है ,,राजस्थान
की जनता ने उनसे जो उम्मीदें बनाई है उन्हें वोह पूरा करना चाहते है
,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)