आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2018

देश भर में अन्यपिछड़ा वर्ग समाज के लोग ठगे गए है

देश भर में अन्यपिछड़ा वर्ग समाज के लोग ठगे गए है ,प्रधानमंत्री ने झूंठ बोलकर ,,झांसे देकर ,भाई से भाई को लड़ा कर ,नफरत का माहौल पैदा कर यह सत्ता हथियाई है ,,ओर इसी कारण एक अनुभवहीन व्यक्ति के हाथो सत्ता रहने से देश में अराजकता का माहौल है ,देश आर्थिक ,सामाजिक हर स्तर पर पिछड़ रहा है ,किसान वर्ग हो ,गरीब हो ,,दलित हो ,अन्यपिछड़ा वर्ग से जुड़े देश के 51 प्रतिशत लोग हो ,सभी उत्पीड़ित है ,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए राजस्थान अन्यपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तवंर ने कहा ,राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित है ,छत्तीस क़ौमे सुरक्षित है ,इसीलिए आगामी चुनाव में सभी अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर देश में फिर से कांग्रेस की सरकार लाएंगे ,,श्रवण तंवर पूर्व सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के राजकीय सदस्य भी रहे है ,,उन्होंने कहा राजस्थान के हालात महारानी के राज में इससे बुरे होते जा रहे है ,दलितों अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो को इंसाफ नहीं मिल रहा है ,ऐसे में देश में ,राजस्थान में सचिन पायलट ,अशोक गहलोत ,सीपी जोशी सहित वरिष्ठ कोंग्रेसियों के नेतृत्व में कांग्रेस के हक़ में वातावरण बनाकर हमे कांग्रेस की सरकार भारी वोटों से जिताकर लाने का संकल्प लेना होगा ,,श्रवण तंवर ने कहा ,आज इस वर्ग को जो भी सुविधाएं ,आरक्षण ,व्यवस्थाएं ,केंद्रीय ,राज्य छात्रवृत्तियां है वोह सब कांग्रेस विचारधारा की ही देन है ,,सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा ,,,राजस्थान में अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के बैनर तले वरिष्ठ कोंग्रेसियों की उपस्थिति में 16 सम्मेलन हो चुके ,है कोटा शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में कोटा के वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में यह 17 वां सम्मेलन है ,,,सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ,,कोटा जिला शहर अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन लाल सैनी चिराग ने कहा ,,के कोटा में ही नहीं ,राजस्थान में ही नहीं ,पुरे भारत देश में एक यही प्रकोष्ठ ऐसा है ,जो क़ौमी एकता का संगम ,,,सांझी विरासत का रक्षक है जिसमे छत्तीस कोमो के सभी धर्मों से जुड़े लोग सदस्य है ,उन्होंने कहा कोटा जिला कार्यकारिणी में हमने सभी ,वर्ग समाज ,धर्म के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखते हुए कार्यकारिणी गठित की है जो आगामी चुनाव में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से तालमेल बिठाकर हर हाल में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की कमर कस चुके है ,,मोहन सैनी ने कहा ,कोटा जिला प्रशासन ,केंद्र व् राजस्थान सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग को दी जाने वाले सहायता ,सुविधाओं ,में पक्षपात बरत रहा है ,,सुविधाओं और ,छात्रवृत्ति सरकारी मदद में कटौती कर रहा ,है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,ज़रुरत पढ़ने पर जंगी प्रदर्शन भी किया जाएगा ,,,कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ,,,पूर्व विधायिका प्रदेश महासचिव श्रीमती पूनम गोयल ,,पूर्व पार्षद अमोलक देवी ,,पार्षद श्रीमती राखी गौतम ,इंद्र मोहन सिंह हनी ,,अख्तर खान अकेला ,मजीद खान ,,सत्यनारायण साहु ,,,शिवलाल गुंजल ,नरेश वियजयवर्गीय ,,प्रमोद ,त्रिपाठी ,ललित चित्तोड़ा ,,,पूर्व पार्षद सुरेश गुर्जर ,,शकील अहमद ,,पंडित गोविन्द शर्मा ,,ने भी सम्बोधित किया , जबकि गफ्फार भाई ,हेमराज जी ,सोनू सेन ,,भाई ,सुरेश राठोड ,,आशीष सुमन ,एडवोकेट कृपा शंकर गोढ़ ,,इसरार अहमद ,संतोष सुमन ,,अंकित जांगिड़ ,,आज़ाद नागरा ,,देहात अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष चौथ मल नागर ,,पूर्व पार्षद रूपचंद धाकड़ ,अंशुल श्रंगी ,,जावेद खान ,,,,हेमराज सेन ,आई टी सेल के ,विवेक भटनागर ,,राजेश महरा ,शकील अंसारी ,सुरेश राठोड ,,हेमसिंह सैनी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...