आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2018

कोटा के समाजसेवी ,निक्कू न्याज़ भाई

कोटा के समाजसेवी ,निक्कू न्याज़ भाई के अध्यक्षीय आयोजन में आज जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में ,,क़ौमी एकता कॉन्फ्रेंस में नफरत के खिलाफ ,मोहब्बत की जंग को लेकर ,,अमन का परचम फहराया जाएगा ,,इस कार्यक्रम में गवाह बनेंगे मोहम्मद क़ासिम अशरफ बाबा साहिब ,,दाता श्री रामेश्वरानंद महाराज ,,जबकि वक्ता के रूप में होंगे विजय तिवारी भोपाल ,जिया टोंकी शायर ,,इस अमन के परचम ,कार्यक्रम में ,,अमन की बात करेंगे ,,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ,,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ,,सहप्रभारी विवेक बंसल ,,हाजी दाऊद कुरैशी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ,,मौलाना फ़ज़्ले हक़ ,,अमीन कागज़ी ,,,,,,निक्कू न्याज़ अहमद ,यूँ तो अहमद की न्याज़ ,,कहे जाते ,है वोह ,कोटा की सर ज़मीन पर लगातार कई सालों से समाजसेवा क्षेत्र से जुड़कर बिना किसी राजनीती के लोगो खिदमत के साथ क़ौमी एकता का पैगाम दे रहे है ,दलगत राजनीति से अलग हठकर ,,समाज ,धर्म ,मज़हब के दायरे से ऊपर उठकर ,,लगातार गरीबों की मदद करना इनका स्वभाव है ,,इसीलिए पीस मिशन ,सोसायटी द्वारा ,,निक्कू न्याज़ अहमद को एक माह पहले जब सोसायटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया ,तो निक्कू न्याज़ भाई ने कोटा की गलियों से निकलकर ,मज़हबी कार्यक्रमों में अमन की बात करने से अलग हठ कर सिर्फ सिर्फ अमन की बात करने ,क़ौमी एकता की बात करने के लिए बिरला ऑडिटोरियम चुना और आज जयपुर के इस ऑडिटोरियम में ,क़ौमी एकता के पैगाम के साथ हज़ारों सफ़ेद गुब्बारे ,सफ़ेद कबूतर उड़ेंगे ,पिंक सिटी जयपुर शहर को क़ौमी एकता के रंग में रंगने की कोशिशें की गयी है ,,निक्कू न्याज़ भाई की कोशिश थी ,,वोह इस कार्यक्रम में अहमद पटेल ,राहुल गांधी को भी बुलवाये ,लेकिन व्यस्तताओं के चलते यह सम्भव नहीं हो सका ,अब गरिमा पूर्ण व्यवस्था के तहत यह कार्यक्रम निक्कू न्याज़ भाई के आयोजन आतिथ्य में हो रहा ,है इसमें मेरे भाई अब्दुल करीम खान,,मंज़ूर तंवर , सहित अन्य साथी भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ है ,,न्याज़ अहमद निक्कू भाई ने कार्यक्रमों के आयोजन में जो गंदगी ,जो गुटबाज़ी ,होती है उसे नहीं फैलाई ,बल्कि बढे दिल का सुबूत देकर सभी लोगो को निर्गुट होकर आजिज़ी से दावतनामा दिया है ,,कोटा में ऐसे कार्यक्रम के लिए पहली बार बिना गुटबाज़ी के दावतनामे आजिज़ी के साथ दिए जाने का रिकॉर्ड क़ायम हुआ है ,,कार्यक्रम में कोन जाता ,है ,कौन नहीं जा पाता ,लेकिन जब आतिथ्य आयोजन कोटा के निक्कू न्याज़ भाई का ,है तो उन्होंने हर शख्स को इस कार्यक्रम की दावत दी है ,चाहे उनकी टीम में इस पर सहमति हो या न हो ,वोह नफरत के खिलाफ मोहब्बत के जंग के इस पैगाम में गुटबाज़ी के प्यादे बनकर नहीं रहे ,उन्होंने फराख दिली से ,सभी का साथ माँगा है , कहते है जब भी ऐसे कार्यक्रम चुनाव के पूर्व होते है तो ऐसे लोगो के सियासी फायदे को जोड़ दिया जाता ,है ,इसी कहावत को झूंठी साबित करने के लिए निक्कू न्याज़ अहमद ने सार्वजनिक रूप से घोषणा भी की है ,वोह सियासत नहीं ,,खिदमत कर रहे है ,,अमन सुकून के लिए संघर्ष कर रहे ,है वोह धोखा नहीं ,करेंगे वोह न चुनाव लड़ेंगे ,न सियासी कोई पद लेंगे ,,ऐसे में सभी सियासी इल्ज़ामात की सम्भावनाओ पर विराम भी लग गया है ,,कोटा में पत्रकार वार्ता में निक्कू न्याज़ अहमद ने साफ़ कहा है के धर्म मज़हब ,सियासत से अगर हम ऊपर उठेंगे तभी हम अमन की बात कर सकेंगे ,उन्होंने आयोजित पत्रकार वार्ता में कोटा में निकलने वाले गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद ,अनंत चतुर्दर्शी के ऐतिहासिक जुलुस का ,उनके प्रेरक ,शिक्षक बने ,पूर्व चेयरमेन मदरसा बोर्ड मौलाना फ़ज़्ले हक़ की सरपरस्ती में गर्मजोशी से स्वागत का ऐलान भी किया है ,,कोटा में इस बार ताज़िये ,,अनन्तचतुर्दर्शी जैसे त्योहारों का संगम भी है ,,बस निक्कू न्याज़ भाई का यही पैगाम है ,त्यौहार देश के ,है मज़हब के नहीं ,,हर मज़हब देश का है किसी एक का नहीं ,ऐसे में हम एक दूसरे के साथ मिलजुलकर त्योहारों के हिस्सेदार क्यों नहीं बने ,,,निक्कू न्याज़ अहमद उनके क़ौमी एकता कार्यक्रम की क्रियान्विति मंसूबों में कामयाब हो ,अल्लाह उन्हें दलगत राजत्नीति ,गुटबाज़ी ,,गंदी सियासत ,,कार्यक्रम कराकर सियासी हिस्सेदारी मांगने ,,टिकिट ,सियासी पद हांसिल करने की दौड़ में शामिल होने वाले गंदगी से बचाये रखे ,अल्लाह उन्हें कमायाबी ,दे हौसला दे ,हिम्मत दे ,,और उनके इस निष्पक्ष ,निर्विवाद ,बिना किसी प्रतिफल के क़ौमी एकता का परचम लेकर निकलने का जो उनका शऊर है ,,,,ऐसा शऊर दूसरे सियासी भेड़ियों को भी सीखने की भी अल्लाह तौफ़ीक़ ,दे ,ताकि देश मे अमन सुकून क़ायम हो सके ,,भाईचारा सद्भावना क़ायम हो सके ,,लोगो को सियासी ठगी से बचाया जा सके ,अल्लाह निक्कू न्याज़ अहमद को उनके ऐसे हर मंसूबे में कामयाब करे ,बस यही दुआ ,,,है ,हम उनके हर ऐसे गैर सियासी क़ौमी एकता सहित किसी भी समाज सेवा कार्यक्रम आयोजन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ है ,, ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...