आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 सितंबर 2018

"मेले हमारी राष्ट्रीय धरोहर,, सरपंच मांगीलाल

"मेले हमारी राष्ट्रीय धरोहर,, सरपंच मांगीलाल :--सुल्तानपुर कस्बे के ग्राम पंचायत बिसलाई में आज से वीर तेजाजी मेले के अवसर पर आठवीं ग्रामीण प्रो कबड्डी का शुभारंभ सुल्तानपुर ग्राम पंचायत सरपंच श्री मांगीलाल उर्फ मंगूअली के मुख्य अतिथि के सानिध्य में उद्घघाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेले हमारी राष्ट्रीय धरोहर है ग्रामीण मेलों से लोगों में भाईचारा बढ़ता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सत्यवादी लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की गहरी आस्था है। उन्होंने इस अवसर पर उद्धघाटन मैच के दौरान खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घघाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे स्थानीय प्रधानाचार्य श्री द्वारकालाल महावर ने ग्रामीण प्रो कबड्डी प्रतियोगिता की सराहना की उन्होंने दूर दराज से आने वाली टीमों का स्वागत किया।विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बिसलाई सरपंच श्रीमती रेखा मीणा के पति हेमंत मीणा व सुल्तानपुर अंजुमन कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष इलियास अली सुरेश मेघवाल व रिंकू रहे।प्रो कबड्डी प्रतियोगिता कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष वैष्णव व उपसरपंच दिलखुश मीणा ने बताया की प्रतियोगिता में कोटा बूंदी बारां झालावाड़ की करीब 4 दर्जन टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹15000 नगद तथा द्वितीय पुरस्कार ₹8000 नगद दिए जाएंगे। बाहर से आने वाली टीमों को रहने व भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा निशुल्क की जाएगी ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनीष मीणा अशोक मीणा रघुवीर मीणा कौशल मीणा आदि कार्यकारिणी की सदस्यों ने अतिथियों का माला पहनाकर साफा बंधवाकर स्वागत किया। मुख्य निर्णायक श्री प्रह्लाद मीणा सत्यनारायण मीणा ने बताया की प्रतियोगिता का प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच बिसलाई व आटोंन के मध्य खेला गया जिसमें मेहमान टीम आटोंन ने बाजी मारी।निर्णायक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि अनुशासनहीनता बरतने वाले खिलाड़ियों को आगामी 3 वर्षों के लिए प्रतियोगिता से निलंबित कर दिया जाएगा ।मैच के दौरान अंतिम निर्णय निर्णायक मंडल का होगा।लड़ाई-झगड़े व नशा करके आने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से वंचित रखा जाएगा।सभी मैच प्रो कबड्डी नियमानुसार होंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...