आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 सितंबर 2018

स्कूल प्रबंधन मामले में 21 अगस्त 2018 की स्थिति यथावत बहाल रखने के आदेश

कोटा के मशहूर शिक्षा मंदिर ,,भुवनेश बाल मंदिर ,,एवं बाल माध्यमिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,,के संचालन समिति को लेकर चल रहे विवाद में आज जिला एवं सेशन न्यायधीश ने समिति की सचिव रश्मि चतुर्वेदी की विविध स्थगन अपील स्वीकार कर अधीनस्थ न्यायलय के आदेश की क्रियान्विति पर रोक के आदेश देते हुए स्कूल प्रबंधन मामले में 21 अगस्त 2018 की स्थिति यथावत बहाल रखने के आदेश दिए है ,,,बालहितकारी समिति द्वारा दो स्कूल भुवनेश माध्यमिक बालमंदिर ,और बाल माध्यमिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालित है ,जिसका संचालन भुवनेश चतुर्वेदी पूर्व केंद्रीय मंत्री किया करते थे ,उनके निधन के बाद स्कूल के संचालन को लेकर मालिकाना हक़ ,संचालन व्यवस्था को लेकर विवाद पैदा हो गये और समिति के चुनाव में एक पक्ष ने रश्मि चतुर्वेदी को सचिव निर्वाचित किया जबकि दूसरे पक्ष कोटा दरबार ने अपनी आमसभा में रविभूषण शिरोमणि ,,मोहसिन हुसैन सहित दूसरी कार्यकारिणी नियुक्त की ,स्कूल संचालन व्यवस्था अपने हाथ में दिए जाने की मांग को लेकर रविभूषण शिरोमणि वगेरा की तरफ से रश्मि चतुर्वेदी को पक्षकार बनाकर ,,उनका निर्वाचन निरस्त कर ,,स्कूल संचालन व्यवस्था रविभूषण पक्ष को देने की प्रार्थना की थी ,,अधीनस्थ न्यायालय मुंसिफ उत्तर ने इस मामले बहस के बाद वादी रविभूषण शिरोमणि वगेरा का पक्ष स्वीकार कर स्कूल के संचालन की सम्पूर्ण देखरेख व्यवस्था वादी के हक़ में स्वीकार की ,,अधीनस्थ न्यायालय में प्रतिपक्ष रश्मि चतुर्वेदी जो पूर्व मंत्री भुवनेश चतुर्वेदी की पुत्री तुल्य रिश्तेदार भी है उन्होंने इस आदेश दिनांक 21 अगस्त से व्यथित होकर माननीय जिला एवं सेशन न्यायधीश के समक्ष अपील 24 अगस्त को पेश की थी ,,माननीय न्यायाधीश योगेंद्र पुरोहित ने इस मामले में प्रस्तुत अपील व् अन्य प्रार्थना पत्र ,स्थगन आदेश पर सुनवाई के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ,रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2014 से अपिलांट रश्मि चतुर्वेदी का संचालन व्यवस्था का दस्तावेजी प्राथमिक सुबूत होने से ,ताफेसला मूल अपील ,अधीनस्थ न्यायलय के आदेश दिनांक 21 अगस्त 2018 के प्रभाव की क्रियान्विति को उसी दिनांक से स्थगित रखने के आदेश प्रदान किये है ,,,,,,,उक्त आदेश के बाद रश्मि चतुर्वेदी फिर से अग्रिम आदेश होने तक या अपील में जो भी आदेश हो तब तक संचालन व्यवस्था का कार्य देखती रहेंगी ,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...