भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के सचिव बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल एक
दिवसीय यात्रा पर शनिवार 1 सितम्बर की रात्रि कोटा पहुंचेंगे ,,शक्तिसिंह
गोहिल ने आज दूरभाष पर हुई वार्ता में बताया वोह जयपुर सड़क मार्ग से
शनिवार रात्रि कोटा पहुंचेंगे ,2 सितम्बर रविवार को प्रातः गोहिल कॉग्रेस
कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों से मिलेंगे ,,सुबह 11 बजे रविवार को गोविल
भाजपा की नाकामयाबी और भ्रष्टाचार की परतें उखेड़ने के लिए पत्रकारों से
रूबरू होंगे ,,जबकि पत्रकार वार्ता के बाद ,गोहिल गुमानपुरा कोटा
स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा के
कुशासन से निपटने ,के टिप्स देंगे और वर्तमान हालातों में कांग्रेस को
सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित भी करेंगे ,,,
,,,,,,,,,,शक्तिसिंह गोहिल कोंग्रेस के संकट मोचक ,,तेज़तर्रार युवा नेतृत्व
के रूप में अपनी पहचान बना चुके है ,,गोहिल नौजवान कार्यकाल में ही
गुजरात विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता भी रहे है ,वोह गुजरात सरकार में
कांग्रेस शासन में मंत्री भी रहे है ,,गोहिल पूर्व विधायक स्वतंत्रता
सेनानी रंजीत सिंह के पोते है ,विज्ञानं में बेचलर डिग्री के बाद गोहिल ने
वकालत परीक्षा पास कर टेक्सेशन ,कम्पनी मामलात की वकालात की उन्होंने
टेक्सेशन लेबर विधि में मास्टर डिग्री पास की ,,गोहिल पत्रकारिता ,लेखन के
शौक़ीन रहे इसलिए उन्होंने एक वर्ष का पत्रकारिता डिप्लोमा भी किया
,,उन्होंने वर्तमान हाईटैक ,,इंटरनेट युग की पूर्वसभावनाओ को देखते हुए एक
वर्ष का एप्टेक कम्प्यूटर कोर्स भी किया ,पढ़ना और सिलसिलेवार , तार्किक
आंकड़ों के साथ प्रतिपक्ष को आयना दिखाना इनका शोक है ,,,,छात्र राजनीति के
बाद यूथ कांग्रेस नेतृत्व के साथ ही गोहिल ने कांग्रेस युवा नेतृत्व के रूप
में कई बार भाजपा को पटखनी दी है ,,सरकार में मंत्री रहते हुए अनेक विकास
कार्य किये ,तो पर्यावरण संतुलन ,श्रमिकों के कल्याण के लिए विशेष कार्य
किये ,,, सर्वाधिक वोट हांसिल कर विधायक बनने का रिकॉर्ड बनाया ,,नेता
प्रत्यक्ष , चीफ व्हिप ,,गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता सहित कई महत्वपूर्ण पदों
पर रहने के बाद गोहिल को केंद्रीय नेतृत्व के रूप राष्ट्रिय प्रवक्ता और
बिहार का प्रभारी बनाकर भेजा गया है ,संगठन के विभिन्न सरकारी ,गैरसरकारी
पदों सहित शीर्ष पदों के नेतृत्व का अनुभव रखने वाले गोहिल ,,कांग्रेस की
शक्ति भी है ,क्रिकेट सहित कई खेलकूद क्षेत्र से गोहिल जुड़े रहे है
,,,,गोहिल भारतीय प्रतिनिधि के रूप में अनेकों बार जापान ,,अमेरिका सहित कई
देशो में गए है और उन्होंने सफलतापूर्वक भारतदेश का पक्ष विदेशो में रखा
है ,,गोहिल कल शनिवार 1 सितम्बर रात्रि कोटा ,पहुंचेंगे ,उनके आगमन पर कोटा
संभाग अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी
सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला के साथ अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय
पदाधिकारी ,,कोटा देहात ,शहर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष उनका स्वागत
करेंगे ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)